- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ के बकाया का...
टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ के बकाया का भुगतान करें- विधायक सुधाकर अडबाले की मांग
- विधायक सुधाकर अडबाले की मांग
- टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ के बकाया का भुगतान करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधायक सुधाकर अडबाले ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के बकाया राशि की चौथी किस्त के भुगतान को लेकर सरकार ने फैसला कर दिया, लेकिन हालांकि अभी तक शिक्षकों को दूसरी व तीसरी किस्त नहीं मिलने से शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों में असंतोष है। विधायक अडबाले ने सातवें वेतन आयोग की सभी बकाया किस्तों का भुगतान करने की मांग सरकार से की है। स्थानीय स्वराज संस्था, निजी अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और आश्रम शाला के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिली है। कुछ को पहली किस्त भी नहीं मिली है। शासन ने 24 मई 2023 को वित्त विभाग की चौथी किस्त के भुगतान के संबंध में निर्णय जारी किया। इसके अनुसार राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की चौथी किस्त उनके वेतन के साथ जून माह में मिलेगी। हालांकि, राज्य के स्थानीय निकायों, निजी अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और आश्रम शाला के कर्मचारियों को अभी तक दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिली है। उन्होंने 7वें वेतन आयोग की सभी बकाया किश्तों का भुगतान तत्काल करने की मांग की। जून में बकाया किश्त नहीं मिलने पर कुछ शिक्षक संघों ने जुलाई में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Created On :   4 Jun 2023 5:12 PM IST