विकास का फेज-4 - 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 158 सीमेंट रास्ते

विकास का फेज-4 - 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 158 सीमेंट रास्ते
  • 12 मीटर की चौड़ाई होगी प्रस्तावित सभी रास्तों की
  • 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 158 सीमेंट रास्ते

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में रास्तों की दुर्दशा को लेकर महानगरपालिका की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगता है। हॉटमिक्स प्लांट की ओर से करोड़ों रुपए का खर्च कर दुरूस्ती की जाती है, लेकिन कुछ ही दिन में सड़कों के बुरे हाल हो जाते हैं। ऐसे मंे अब मनपा के प्रोजेक्ट विभाग ने फेज-4 को आरंभ करने की घोषणा की है। इस फेज में शहर के महत्वपूर्ण रास्तों को सीमेंटीकरण करने की योजना बनाई गई है। सभी रास्तों को न्यूनतम 12 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। फेज-4 में मनपा को 1000 करोड़ की राशि खर्च करने की प्रशासकीय मान्यता मिली है।

फेज-3 के काम अभी अधूरे

सीमेंटीकरण योजना में पहले 3 फेज में भी निधि के अभाव में निर्माणकार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। अब मनपा ने शहर के 157 रास्तों को सीमेंटीकरण करने के लिए 1,000 करोड़ की योजना आरंभ करने का दावा किया है। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर और नासुप्र की अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों का दावा है कि सालभर में गुणवत्तापूर्ण रास्तों को तैयार कर दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों को आरेंज सिटी स्ट्रीट के विकास का भी दायित्व दिया गया है।

गुणवत्तापूर्ण रास्तों के निर्माणकार्य का दावा

मनपा के प्रोजेक्ट विभाग की अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये का दावा है कि फेज-4 के रास्तों को साल भर के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इन रास्तों के लिए एजेंसी की नियुक्ति के साथ ही इस्तेमाल होने वाली निर्माणकार्य सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जाएंगी। इन रास्तों पर 120 से अधिक वेग मर्यादा से नए वाहनों की गति को जांच की जा सकेगी।

एक साल में तैयार करने का प्रयास

लीना उपाध्ये, अधीक्षक अभियंता, प्रोजेक्ट विभाग मनपा के मुताबिक शहर में फेज-4 को आरंभ करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है। साल भर के भीतर 157 रास्तों का सीमेंटीकरण किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण सीमेंट रास्तों पर नए वाहनों की 120 से अधिकतम गति का प्रयोग भी किया जा सकेगा।

फेज-4 में इन प्रमुख रास्तों का समावेश

हनुमान नगर जोन, प्रभाग 34 में तपस्या स्कूल से चिखली रोड तक 1400 मीटर

लक्ष्मीनगर जोन, प्रभाग 16 में सोमलवाड़ा से मनीष नगर रेलवे क्रासिंग तक 400 मीटर

लक्ष्मीनगर जोन, प्रभाग 16 में हैंपयार्ड रोड से जनता चौक तक 550 मीटर

लक्ष्मीनगर जोन, प्रभाग 16 में नीरी रोड से आठ रास्ता चौक तक 430 मीटर

लक्ष्मीनगर जोन, प्रभाग 36 में सहकार घाट से एच बी इस्टेट तक 1150 मीटर

लक्ष्मीनगर जोन, प्रभाग 36 में पडोले चौक से आरेंज सिटी रोड तक 800 मीटर

प्रभाग 37, लक्ष्मीनगर जोन कार्यालय से रचना एन्क्लेव तक 540 मीटर

सावरकर गार्डन से जॉगर्स पार्क तक 520 मीटर

धरमपेठ जोन में बजरंग चौक से सुरेन्द्रगड तक 320 मीटर

धरमपेठ जोन में झंडा चौक से आदिवासी विकास भवन तक 550 मीटर

प्रभाग 15 में बाजीप्रभु चौक से लक्ष्मीभवन चौक, ट्रैफिक पार् 1000 मीटर

प्रभाग 15 में बाजीप्रभु चौक से मद्रासी मंदिर, पांढराबोडी से भरतनगर 1070 मीटर

प्रभाग 15 में गांधीनगर चौक से अभ्यंकर चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक 1000 मीटर

धंतोली जोन में प्रभाग 17 के एपोलिस्टिक स्कूल से मानवता स्कूल तक 770 मीटर

प्रभाग 35 में सुयोग नगर चौक से रेलवे यार्ड कंपाउंड दीवार तक 500 मीटर

प्रभाग 26 में शीतला माता मंदिर से हसनबाग चौक, केडीके टी प्वाइंट 2400 मीटर

गांधीबाग जोन में सीए रोड से भावसार चौक, नंगा पुतला, तीन नल चौक 560 मीटर

सतरंजीपुरा जोन में दहीबाजार ओवरब्रिज से ऑटोमोटिव चौक 2900 मीटर

प्रभाग 2 में तथागत चौक से ग्रामीण पुलिस मुख्यालय लाल गोदाम रिंग रोड 2000 मीटर



Created On :   3 Sept 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story