- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमडी ड्रग्स की खपत जारी, विक्रेता...
एमडी ड्रग्स की खपत जारी, विक्रेता सहित 3 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमडी ड्रग्स विक्रेता सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम नेहाल, अनवाज और शादीब हैं। इन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। इनकी गिरफ्तारी बता रही है कि शहर में एमडी ड्रग्स की खपत जारी है और यह खतरनाक है। कभी देश के मेट्रो शहरों की रेव पार्टियों में धूम मचाने वाली एमडी ड्रग्स युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेल रही है। पर्दे के पीछे से खेला जा रहा यह खेल करोड़ों का हो सकता है, क्योंकि एमडी ड्रग्स महंगी है। कीमत वाकई इतनी अधिक है कि लत में घिर चुके युवाओं को पास इसे पाने के लिए अपराध करने के सिवा चारा नहीं बचेगा। इसकी एक समय की खुराक यानी करीब एक ग्राम एमडीएमए के दो से तीन हजार रुपए लगते हैं। इस ड्रग्स की लत लगने पर प्रतिदिन तीन हजार रुपए खर्च करने होंगे, जो हर किसी के बूते की बात नहीं है।
17 हजार का माल बरामद : पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहसील पुलिस गत दिन मोमिनपुरा में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान कार (क्रमांक एमएच 29-बी. सी-0271) को रोका। कार में अनवाज खान और उसका दोस्त शादीब शेख सवार थे। दस्तावेज मांगने पर वे टालमटोल करने लगे। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 5.6 ग्राम एमडी ड्रग्स की बरामदगी हुई। इसकी कीमत करीब 17 हजार रुपए बताई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहसील थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह यवतमाल से एमडी खरीदने नागपुर आए थे। उन्होंने एमडी विक्रेता नेहाल अहमद से यह माल खरीदा है। पुलिस ने आरोपी नेहाल अहमद को उसके घर से धर-दबोचा। तहसील पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की।
रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा पेशी : नेहाल अहमद खलील अहमद (40) प्लॉट नंबर 1, माडर्न लॉन के पास बड़ा ताजबाग, अनवाज खान अनवर खान (34) और शादीब शेख इजाज शेख (22) शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 8, मॉडर्न लॉन के पास वणी, यवतमाल निवासी हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया। आरोपियों से 17 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स (मेफोड्रोन), 3 मोबाइल फोन व कार सहित 7 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। 8 अगस्त को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर तीनों को तहसील पुलिस ने दोबारा न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।
Created On :   9 Aug 2023 12:01 PM IST