वाहन चोर गिरोह अमरावती में पकड़ाया

वाहन चोर गिरोह अमरावती में पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी से दोपहिया वाहन चुराकर अमरावती में गिरवी रखने गिरोह के 4 चोरों को वाड़ी पुलिस ने अमरावती से धरदबोचा। उनसे 16 दोपहिया वाहन और सेंधमारी के 7 मामले उजागर हुए। आरोपी रितिक लेखीराम लांजेवार (20), कंट्रोल वाड़ी, आंबेडकर नगर, वाड़ी, संकेत दीपक कडू (21), श्रीनगर, नारायणपुर रोड, देवमाली, अचलपुर, कुणाल किसन बने (28), रामबाग काॅलोनी, इमामवाड़ा, नागपुर व प्रीतम उर्फ सिंघु उमाशंकर शर्मा (28), आंबेडकर नगर, कंट्रोल वाड़ी निवासी है। आरोपियों से कुल 16 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। वाड़ी पुलिस की पहली बार बड़ी कार्रवाई है। आरोपी अमरावती में रिश्तेदारों, दोस्तों व परिचितों के पास 5 से 10 हजार रुपए में वाहन गिरवी रखते थे।

मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी : वाड़ी क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की बढ़ रही चोरियों को देखते हुए थानेदार प्रदीप रायन्नावार ने चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष दस्ता गठित किया। रायन्नावार को खबर मिली थी कि, नागपुर से वाहन चुराकर आरोपी अमरावती में गिरवी रखते हैं और मौज-मस्ती करते हैं। रायन्नावार ने सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल सावंत व सहयोगियों को धरपकड़ के लिए अमरावती भेजा।

पहचान छिपाकर रहते थे :करीब 15 दिन से पुलिस का दस्ता आरोपियों की खोज में लगा रहा। फुटेज और गुप्त सूचना पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी रितिक लांजेवार, संकेत कडू, कुणाल बने और प्रीतम उर्फ सिंधु शर्मा को धरदबोचा। आरोपी अमरावती के गाड़गे नगर में पहचान छिपाकर रहते थे। पुलिस ने अमरावती में दो दिन खोजबीन कर आरोपी रितिक और संकेत को एक बार में शराब पीते हुए पकड़ा। पश्चात उनकी निशानदेही पर कुणाल और प्रीतम को गिरफ्तार किया।

यहां से चुराए वाहन : आरोपियों ने वाड़ी क्षेत्र से 6, गिट्टीखदान से 2 , सीताबर्डी से 2, एमआईडीसी से 1, अंबाझरी से 1, राजापेठ, अमरावती से एक वाहन चुराया है। पुलिस आरोपियों से 13 दोपहिया वाहनों के बारे में मालूमात हासिल कर चुकी है। अभी भी 3 दोपहिया वाहनों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपियों ने वाड़ी में 3, गिट्टीखदान में 1, धंतोली में 1 व राणाप्रताप नगर में 1 सेंधमारी का मामला दर्ज है। सभी वाहन जब्त कर लिए गए हैं। थानेदार रायन्नावार के नेतृत्व में द्वितीय पुलिस निरीक्षक विनोद गोड़बोले, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल सावंत, गणेश मुंढे, नायब सिपाही अजय पाटील, नायब सिपाही दुर्गादास माकड़े, सोमेश्वर वर्धे, राहुल बोटरे ने कार्रवाई की।

Created On :   4 Aug 2023 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story