- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 8.22 लाख रुपए की सुगंधित तंबाकू...
8.22 लाख रुपए की सुगंधित तंबाकू जब्त, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर)। उमरेड थाना क्षेत्र के बुधवारी पेठ परिसर में पुलिस ने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी बुधवारीपेठ निवासी संतोष बबनराव गिरडकर (45) है। वह अपनी कार (एम.एच.-40-ए.सी.-2407) से तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थ उतारकर घर में रख रहा था। पुलिस ने कार से 13 प्लास्टिक बोरी सुगंधित तंबाकू सहित कुल 14 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया। बोरियों में ईगल कंपनी, रत्ना कंपनी, बाबा ब्लैक कंपनी की कुल 8 लाख 22 हजार 310 रुपए की सुंगधित तंबाकू व फोर व्हीलर सहित कुल 14 लाख 22 हजार 310 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी संतोष गिरडकर को धारा 328, 272, 273, 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जांच पीएसआई बट्टूलाल पांडे कर रहे हंै। कार्रवाई थानेदार प्रमोद घोंगे के मार्गदर्शन में बट्टूलाल पांडे, राधेश्याम कांबले, प्रदीप चवरे, पंकज बट्टे, रोशन सहारे रूपाली सोरते आदि ने की।
Created On :   23 Aug 2023 1:24 PM IST