तीन चोर पकड़ाए, 5 वाहन जब्त

तीन चोर पकड़ाए, 5 वाहन जब्त
1.90 लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में वाहन चोरों की धरपकड़ शुरू की गई है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 5 दोपहिया वाहन सहित करीब 1.90 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

यह है वाहन क्रमांक : यूनिट-1 ने गुप्त सूचना पर आरोपी वैभव भांडेकर (30), सिमटाकली, एमआईडीसी, शुभम नितनवरे (30), वैशाली नगर, एमआईडीसी और अनूप अंबादे (20), लता मंगेशकर अस्पताल के पास, वैशाली नगर, एमआईडीसी निवासी को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से 5 दोपहिया वाहन जब्त किए। आरोपियों ने प्रताप नगर, एमआईडीसी, यशोधरानगर, धंतोली और गोंदिया से वाहन चुराए हैं। पुलिस ने चोरी के दोपहिया वाहन क्रमश: एम.एच.-46-ए.एच.-9957, एम.एच.-40-के.-8137, एम.एच.-40, ए.एल.-7875, एम.एच.-31-बी.यू.-0672 और एम.एच.-35-बी.-8436 जब्त किए हैं। आरोपी वैभव भांडेकर वाडी़ पुलिस का वांछित आरोपी है। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपियों को एमआईडीसी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Created On :   1 Aug 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story