- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घातक शस्त्र लेकर मोक्षधाम में छिपे...
घातक शस्त्र लेकर मोक्षधाम में छिपे आरोपी को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोक्षधाम में छिपकर बैठा एक आरोपी घातक शस्त्र के साथ पकड़ा गया। आरोपी कपिल अशोक गवरे (30), गौतम नगर, गिट्टीखदान निवासी है। आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, तो उसे दबोच लिया। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-1 ने कार्रवाई की।
वाहन भी जब्त
पुलिस के अनुसार यूनिट 1 को गत 14 मई को शाम करीब 5.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि, मोक्षधाम में एक आरोपी घातक शस्त्र के साथ बैठा है। पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के निर्देश पर आरोपी कपिल गवरे को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने कमर में चाकू छिपा रखा था। पुलिस ने उससे एक्टिवा वाहन (एम.एच.-34-बी.एन.-1650) भी जब्त किया। आरोपी पर बेलतरोड़ी इलाके से होंडा चुराने का मामला दर्ज है।
आरोपी को गणेशपेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ हवलदार विनाेद देशमुख की शिकायत पर गणेशपेठ थाने में धारा 4/25 व सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन, सहायक पुलिस आयुक्त मनोज सिडाम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख, उपनिरीक्षक दीपक ठाकरे, हवलदार प्रदीप पवार, पुलिस नायब अजय शुक्ला, हेमंत लोणारे व सोलके ने कार्रवाई की।
Created On :   16 May 2023 1:45 PM IST