- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यात्री का बैग चुराने वाला पकड़ाया
यात्री का बैग चुराने वाला पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का बैग चुराने वाले आरोपी को पुलिस जाल बिछाकर धरदबोचा। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी से चोरी का सामान भी जब्त किया है। हरियाणा के कैथल निवासी गोविंद सुरेश शर्मा की 2 जुलाई को राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली से रायपुर सफर के दौरान किसी बैग चुरा ली। बैग में लेपटॉप व अन्य सामान था। रायपुर पहुंचने के बाद गोविंद को बैग चोरी होने के बारे में पता चला। उन्होंने रायपुर में रेलवे पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी। घटना की जानकारी मिलने पर नागपुर रेलवे पुलिस ने भी जंाच-पड़ताल के दौरान फुटेज खंगाले। जिसमें घटना की पुष्टि हुई। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि, ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने की घटना में नबाबपुरा, महल निवासी मूलत: वर्धा जिले का समुद्रपुर तहसील अंतर्गत हलदगांव निवासी आरोपी गजानन विट्ठलराव लड़ी (48) लिप्त है। पुलिस ने उसे जाल बिछाकर धरदबोचा और उससे चोरी का लेपटॉप भी जब्त किया गया है। आरोपी को रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Created On :   8 July 2023 5:58 PM IST