लूटपाट व चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार

लूटपाट व चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार
तहसील पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील थाने में लूटपाट व चोरी के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अमन सूर्यकांत चावरे (25), अंकित सूर्यकांत चावरे (24) तांडापेठ जुनी बस्ती पांचपावली, सुजल चंद्रशेखर चिनकुरे (18) कलमना नागपुर और सचिन परसराम पार्डीकर (35) नाईक तालाब पांचपावली नागपुर निवासी हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन, अंकित और सुजल को लूटपाट के मामले में तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिन पार्डीकर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों से 4 दोपहिया वाहन जब्त किया गया है।

मोटरसाइकिल, चाकू जब्त : पुलिस के अनुसार हितेश बाबूराव पुणेकर टिमकी दादरा पुल के पास पौनीकर मोहल्ला तहसील नागपुर निवासी ने तहसील थाने में शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया कि वह घटना के दिन मोटरसाइकिल से धंतोली आॅफिस जा रहा था। टिमकी चौक में आरोपी अमन, अंकित और सुजल ने पीछे से आकर रोका और चाकू दिखाकर नकदी 2 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में अमन, अंकित और सुजल को गिरफ्तार कर दो राॅड, चाकू व मोटरसाइकिल जब्त किया है। दूसरी घटना की शिकायत फिरोज अहमद खान ने की थी। फिरोज बारदाना बिक्री का व्यवसाय करता है। वह घटना के दिन अपनी दोपहिया वाहन को दुकान के पास खड़ा कर कहीं गया था। इस दौरान सचिन पार्डीकर उसकी दोपहिया वाहन चुरा ले गया। इस आरोपी को डागा अस्पताल के पास पकड़ा गया। आरोपियों ने सीताबर्डी व जरीपटका क्षेत्र में चोरी की घटना की है।

Created On :   27 July 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story