- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोमिनपुरा का एमडी ड्रग्स तस्कर सहित...
कार्रवाई: मोमिनपुरा का एमडी ड्रग्स तस्कर सहित 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा के एमडी तस्कर सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मो. फैजान मो. वकील अंसारी (40), मोमिनपुरा, कब्रस्तान रोड, तहसील नागपुर, हरिपाल हिंसाराम बलोटिया (28), दुर्गा नगर, भरतवाड़ा रोड, कलमना, मो. जावेद मो. शमीम (30), भानखेड़ा, तहसील नागपुर और सुनील शंकर टंडन (32), भगत नगर, कलमना निवासी है। एमडी तस्कर मो. फैजान से करीब 3 लाख की एमडी, कार, मोबाइल सहित 8.39 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। गुप्त सूचना पर पांचपावली पुलिस ने कार्रवाई की।
पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा : आरोपी मो. फैजान काफी लंबे समय से एमड़ी के धंधे में लिप्त है। वह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ आपराधिक छवि के हैं। इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकाने सहित अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज होने के बारे में पुलिस को पता चला है। इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
कमाल टॉकीज के पास लेकर आया था एमडी :सूत्रों के अनुसार तस्कर मो. फैजान उत्तर नागपुर में कमाल टॉकीज के पास गली में देसी शराब भट्ठी के पास कार में एमडी लेकर गया था। पुलिस को सोमवार सुबह करीब 6 से 7.30 बजे के बीच गुप्त सूचना मिली कि, तस्कर मो. फैजान अंसारी एमडी लेकर आया है। कार में बैठकर ग्राहक को माल दे रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार में बैठे मो. फैजान, आरोपी हरिपाल बलोटिया, मो. जावेद मो. शमीम और सुनील टंडन को धरदबोचा। चारों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो टालमटोल जबाब देने लगे। पुलिस ने जब मो. फैजान की तलाशी ली, तो उसके पास करीब 30 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
कुल 8.39 लाख का माल जब्त : आरोपियों से पुलिस ने 3 मोबाइल, नगद 8,470 रुपए और वरना कार (एम.एच.-31-सी.आर.-3414) सहित 8.39 लाख का माल जब्त किया। आरोपियों पर पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस परिमंडल-3 के उपायुक्त गोरख भामरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थानेदार वैभव जाधव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास मनपिया, हवलदार ज्ञानेश्वर भोंगे, नायब सिपाही इमरान, रोमेश, सिपाही संतोष शेंद्रे, गगन, पद्माकर व राहुल ने कार्रवाई की।
शहर में हर साल करोड़ों का कारोबार : पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में नशे का कारोबार करोड़ों में हो रहा है। मोमिनपुरा, ताज नगर, टेका, यशोधरा नगर, पांचपावली, तहसील, ताजबाग, रघुजी नगर सहित कई इलाकों में यह कारोबार फलफुल रहा है। नशेड़ी अपना शौक पूरा करने के साथ तस्करों से माल खरीदकर खुद भी बेचने का काम कर रहे हैं। इस धंधे में लिप्त चंद लोगों तक ही पुलिस पहुंच पाती है। नशे का कितना बड़ा कारोबार नागपुर में फैला है, इसका अनुमान शहर के प्रत्येक नशा मुक्ति केंद्रों में हर साल 500 से अधिक नशेड़ियों के भर्ती होने से लगाया जा सकता है। नागपुर में छोटे और बड़े स्तर पर 1500 नशा मुक्ति केंद्र हैं।
Created On :   12 Sept 2023 3:51 PM IST