- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तलवार से काटने की धमकी देेने वाला...
तलवार से काटने की धमकी देेने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हफ्ता नहीं देने पर एक व्यक्ति को तलवार से काटने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने तलवार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस प्रमोद चहांदे (28) भीम नगर झाेपड़पट्टी, जरीपटका निवासी है। आरोपी पर पांचपावली थाने में धारा 384, 385, 294, 323, 427, 506 (ब), सहधारा 4/25 व धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूटपाट, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डर के कारण दे दिए रुपए : पांचपावली थाने के उपनिरीक्षक राजेश डोंगरे के अनुसार बालाभाऊ पेठ, संताजी मठ, पांचपावली निवासी रवि दीपक समर्थ (24) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रवि ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। गत 27 मई को दोपहर करीब 2.30 बजे घर पर था। इस दौरान प्रिंस चहांदे उसके घर आया और बाहर बुलाकर कहा कि ‘तू बहुत माल कमा रहा है, मुझे हर महीने खर्चा देना पड़ेगा, नहीं तो तेरी लाश गिरा दूंगा, अभी मुझे दारू के लिए 500 रुपए दे’। यह कहकर गाली-गलौज करने लगा। आरोपी से डर कर उसने 500 रुपए दे दिया।
अंदर रहूं या बाहर, फर्क नहीं पड़ता : 30 मई को आरोपी दोबारा रवि के घर गया और उसे धमकाते हुए 500 रुपए मांगा। तब रवि ने रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपी ने कमर में फंसाकर रखी तलवार निकाली और गाली देते हुए कहा कि ‘तूने मुझे हफ्ता नहीं दिया, ताे इस तलवार से तुझे काट के खाऊंगा, तेरे भाई सौरभ से भी मुझे हफ्ता होना, मैं अंदर रहूं या बाहर मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं किसी का भी खेल कर सकता हूं’। आरोपी ने रवि से मारपीट भी की। रवि की एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 बीए 8601 को लात मारकर गिरा दिया, जिससे उसका नुकसान हो गया। आरोपी ने रवि को जान से मारने की धमकी दी है।
Created On :   1 Jun 2023 12:34 PM IST