- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खाताधारकों को पता ही नहीं किसने...
घपला: खाताधारकों को पता ही नहीं किसने किया करोड़ों का लेन-देन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन से पुलिस पूछताछ में ज्यादा कुछ नहीं उगलवा पाई है, जबकि सोंटू ने कई बैंक खातों से आर्थिक लेन-देन किया है, जो करोडों में है, जिसका आंकड़ा करीब 12 से 15 करोड़ रुपए है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ ऐसे खाताधारकों के खाता नंबर मिले हैं, जिनके माध्यम से करोडों का लेन-देन किया गया, लेकिन जिनके खाते यह लेन-देन किया गया, उन्हें पता नहीं है कि, आखिर उनके बैंक खाते से लेनदेन किसने और कैसे किया? इस लेन-देन ने पुलिस का भी माथा चकरा दिया है। अगर सोंटू और उसके साथियों ने फर्जी बैंक खातों के माध्यम से किया है, तो इसमें कई बैंक अधिकारियों की लिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने उन बैंक खातों की छानबीन शुरू कर दी है, जिनके माध्यम से लेनदेन हुआ है है।
सोंटू की बहन को पुलिस देगी सूचना पत्र : सोंटू की बहन आस्था, कोलकाता, सहेली रूबी जैन, देवर विनय जैन के खिलाफ गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है। सोंटू फिलहाल अंतरिम जमानत पर है। सूत्रों के अनुसार पुलिस सोंटू की बहन, उसकी सहेली और देवर को सूचना पत्र देने वाली है। इसके बाद विक्रांत अग्रवाल के घर पर जाकर उन पर दबाब बनाने व धमकाने के मामले में पूछताछ करेगी।
हवाला ट्रेडर अवनेश का मोबाइल व लैपटॉप जब्त : पुलिस सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने हवाला कारोबारी अवनेश उर्फ अवकाश जैन का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है। अवनेश ने सोंटू के लिए करोड़ों का हवाला ट्रेडर किया है। वह मोबाइल और लैपटॉप से किसे हवाला की रकम भेजता था, इस बारे में पुलिस की पूछताछ शुरू है। अवनेश को हिरासत में लेकर उससे बुधवार को पूछताछ की गई। उसके कार्यालय और घर से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। गुरुवार को पुलिस ने अवनेश का बयान लिया।
Created On :   16 Sept 2023 2:32 PM IST