अंतरराज्यीय वाहन चोरों से दर्जनभर गाड़ियां जब्त

अंतरराज्यीय वाहन चोरों से दर्जनभर गाड़ियां जब्त
वाहन बेचकर मिले पैसों से करते थे माैज-मस्ती और गर्लफ्रेंड पर खर्च

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीन शातिर वाहन चोरों ने पुलिस ने शहरभर से चुराए दर्जनभर दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी में सक्रिय थे। आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी ऋषिकेश मेश्राम (26), वाठोड़ा और उसके साथी मनीष डोमडे (23), दीपसिंह नगर, नागपुर और स्वप्नील रघुवंशी (24), छिंदवाड़ा जिला निवासी है। संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए ऋषिकेश क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 के हाथ लगा था। उससे पूछताछ मे वाहन चोरी में लिप्त होने का खुलासा हुआ। उसने यह भी बताया कि, वाहन बेचकर मिले पैसों से वह माैज-मस्ती और गर्लफ्रेंड पर खर्च करते हैं। प्रकरण लकड़गंज थानाक्षेत्र का होने से आरोपी को वहां के थाने के सुपुर्द कर दिया गया। ऋषिकेश से रिमांड में पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के नाम उगल दिए। उसने उनकी मदद से लकड़गंज, इमामवाड़ा, पांचपावली, जरीपटका, सक्करदरा, नंदनवन, अजनी और हुड़केश्वर थाना क्षेत्र से लगभग 12 दोपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकार की। चोरी के वाहनों को स्वप्नील के जरिए मध्य प्रदेश में बेचने की भी उसने स्वीकार की। स्वप्नील को भी िगरफ्तार कर लाया गया था। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 35 हजार रुपए कीमत के 12 वाहन जब्त किए गए हैं।

Created On :   30 Aug 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story