पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया सुगंधित तंबाकू, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया सुगंधित तंबाकू, आरोपी गिरफ्तार
55 हजार का माल पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कपिल नगर में एक किराना स्टोर्स में पुलिस ने छापा मारकर दुकानदार को गिरफ्तार कर उससे 55 हजार रुपए का विविध प्रकार का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू जब्त किया।

आरोपी किराना दुकानदार

अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 ने गुप्त सूचना पर गत 29 मई को रात करीब 8.35 से 10.5 बजे के बीच कपिल नगर क्षेत्र में जैन किराना स्टाेर्स, एनआईटी क्वार्टर, नारी राेड, कपिल नगर में छापा मारा और दुकानदार विजीत जैन (35) से विविध प्रकार का सुगंधित तंबाखू, सुंगधित पान मसाला बाबा, ब्लैक सागर, शक्ति, रत्ना, बागबान, राजश्री गुटखा, रजनीगंधा, पान पराग, पान बहार सहित करीब 55 हजार 325 रुपए का माल जब्त किया। कपिल नगर थाने में यूनिट 5 के उपनिरीक्षक आशीष कोहले की शिकायत पर अन्न व सुरक्षा मानद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कपिल नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अपराध शाखा पुलिस विभाग के प्रभारी उपायुक्त (डिटेक्शन) अर्चित चांडक, सहायक पुलिस आयुक्त मनोज सिडाम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक सारीन दुर्गे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक जगदाले, उपनिरीक्षक आशीष काेहले, हवलदार रामचंद कारेमाेरे, महादेव थोटे, प्रमोद वाघ, रामनरेश यादव, भीमराव बांबल, टप्पूलाल चुटे, शत्रुघ्न ठाकुर, निखिल जामगडे, राजू टाकडकर, विशाल नागभिडे ने कार्रवाई की।

Created On :   31 May 2023 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story