परीक्षा में गड़बड़ी, एजेंसी का ठेका रद्द

परीक्षा में गड़बड़ी, एजेंसी का ठेका रद्द
परीक्षा में गड़बड़ी का परिणाम, नहीं मिलेंगे 92 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमपीएससी व यूपीएससी पूर्व परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद महाज्योति ने पूरे मामले की जांच की आैर परीक्षा संचालित करने वाली पुणे की एजेंसी का ठेका रद्द कर दिया। महाज्योति ने इससे भी एक कदम आगे जाते हुए परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी को परीक्षा के बदले में दिए जाने वाले 92 लाख रुपए अब नहीं देने का निर्णय लिया है। 92 लाख रुपए नहीं देने के पीछे वजह यह बताई गई कि गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद संबंधित परीक्षा रद्द कर दी गई है। महाज्योति की तरफ से ली गई एमपीएससी व यूपीएससी पूर्व परीक्षा में लगभग 60 हजार उम्मीदवार बैठे थे। गड़बड़ी के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। अब नए सिरे से परीक्षा ली जाएगी आैर सभी 60 हजार उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकेंगे। नई एजेंसी चुनने का काम अंतिम चरण में है आैर नई एजेंसी ही परीक्षा संचालित करेगी। पुणे की जिस एजेंसी ने एमपीएससी व यूपीएससी पूर्व परीक्षा ली थी, उसको अब 92 लाख का भुगतान नहीं किया जाएगा। महाज्योति का मानना है कि जब परीक्षा ही रद्द हुई, तो परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी को उस परीक्षा के बदले में पैसा देने का कोई आैचित्य नहीं है। एजंेसी की लापरवाही के कारण संस्था की गरिमा पर आघात हुआ है।

बार्टी से भी एजेंसी बाहर होने का खतरा : महाज्योति से बाहर होने के बाद अब पुणे की इस एजेंसी पर डा. बाबासाहब आंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (बार्टी) से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बार्टी भी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी व एमपीएससी पूर्व परीक्षा लेती है। एजेंसी के माध्यम से ही परीक्षा संचालित की जाती है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद बार्टी भी एजेंसी का काम आगे जारी रखा जाए या नहीं इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Created On :   9 Aug 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story