पीडब्ल्यूडी की सड़कें सीमेंट की बनेंगी

पीडब्ल्यूडी की सड़कें सीमेंट की बनेंगी
डामर की सड़कों का हर साल का मेंटनेंस कम करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) की शहर में 18 सड़कें हैं। इन रास्तों को पूरी तरह सीमेंट-कांक्रीट का बनाने का निर्णय विभाग ने लिया है। विभाग के अभियंताओं ने इन सड़कों की वर्तमान स्थिति देखने का काम शुरू कर दिया है। इस पर कितना खर्च होगा, इसका इस्टिमेट तैयार किया जा रहा है।

रिपोर्ट तैयार की जा रही : पीडब्ल्यूडी की शहर में 18 सड़कें हैं। इसकी लंबाई 70 किमी से अधिक होने का अनुमान है। इनमें कुछ हिस्सा डामर का व कुछ हिस्सा सीमेंट कांक्रीट का है। डामर की सड़कों का हर साल मेंटेनेंस किया जाता है। इस पर आने वाले खर्च से बचने के लिए पीडब्ल्यूडी ने इन सड़कों को सीमेंट-कांक्रीट की बनाने का निर्णय लिया है। इन सड़कों की वर्तमान स्थिति को देखकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसी तरह सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें बनाने पर कितना खर्च आ सकता है, इसका इस्टिमेट तैयार किया जा रहा है। इन सड़कों काे बनाने का काम अलग-अलग मद से होगा। सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें बनाने का प्रस्ताव तैयार कर मुंबई भेजा जाएगा। राज्य सरकार जो निधि देगी, उसके अलावा कंपनी रोड फंड व अन्य मदों से भी निधि ली जाएगी।

मुंबई प्रस्ताव भेजेंगे : पीडब्ल्यूडी के सूत्रों ने बताया कि शहर में विभाग की जो सड़कें हैं, उसे सीमेंट-कांक्रीट की बनाने के संबंध में हाल ही में बैठक हुई। इन सड़कों का निरीक्षण का काम शुरू किया गया है। इस्टिमेट के साथ प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मुंबई से इसकी मंजूरी लेकर अलग-अलग मद से इस काम के लिए निधि ली जाएगी। सीमेंट-कांक्रीट की सड़कों पर कई वर्षों तक मेंटेनेंस की समस्या नहीं रहती।

Created On :   22 July 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story