अजित पवार के लिए चार बंगले पर हो रहा विचार

अजित पवार के लिए चार बंगले पर हो रहा विचार
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नागपुर में उनके लिए बंगले की तलाश तेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए नागपुर में चार शासकीय बंगलों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इनमें से कोई एक बंगला उनके लिए आरक्षित किया जाएगा। इन चार बंगलों के प्रस्ताव पर पहले विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति में चर्चा होगी। समिति इसमें से दो बंगलों का प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजेगी।

समिति भेजेगी प्रस्ताव : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए देवगिरी बंगला आरक्षित है। राज्य में सियासी उठापटक के बाद दो उपमुख्यमंत्री बन गए। अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नागपुर में उनके लिए बंगले की तलाश तेजहो गई है। लोक कर्म विभाग ने नाग भवन, रवि भवन, सह पुलिस आयुक्त बंगला व महामेट्रो ऑफिस सदर बंगले का आकलन करना शुरू कर दिया है। लोक कर्म विभाग के अधिकारियों ने इन सभी जगहों पर जाकर जगह का मेजरमेंट, पार्किंग व्यवस्था, कमरों की व्यवस्था, खुली जगह आदि का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से भी इन जगहों का ऑडिट पुलिस विभाग कर रहा है। इन चार बंगलों का प्रस्ताव लोक कर्म विभाग तैयार करके विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी की अध्यक्षता वाली समिति को भेजा जाएगा। समिति इन बंगलों पर व्यवस्था व सुरक्षा सहित हर दृष्टि से विचार करेगी आैर इनमें से 2 बंगलों का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। बंगले पर अंतिम मुहर सरकार लगाएगी। सरकार जिस बंगले का चयन करेगी, उसका रेनोवेशन का काम लोक कर्म विभाग करेगा।

उपमुख्यमंत्री के हिसाब से होगी व्यवस्था : सरकार की तरफ से बंगले पर अंतिम मुहर लगाने के पहले उपमुख्यमंत्री पवार या उनके खास अधिकारी नागपुर आकर संबंधित बंगले का निरीक्षण करेंगे। उपमुख्यमंत्री जो दिशा-निर्देश देंगे, उस हिसाब से बंगले को रेनोवेट किया जाएगा। मानसून सत्र समाप्त होने के बाद प्रशासन की तरफ से बंगले का प्रस्ताव मुंबई भेजा जाएगा।

Created On :   18 July 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story