कार्रवाई: एफडीए ने जब्त की 3 करोड़ की सुपारी

एफडीए ने जब्त की 3 करोड़ की सुपारी
घटिया दर्जे की सुपारी की जब्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि विभाग की ओर से विभिन्न कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई करते हुए निकृष्ट दर्जे की आशंका में लगभग 3 करोड़ से ज्यादा की सुपारी जब्त की है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कार्रवाई मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की सूचना के आधार पर सुरक्षा आयुक्त मुंबई अभिमन्यु काले के आदेशानुसार दक्षता विभाग के सह आयुक्त समाधान पवार के मार्गदर्शन में की गई।

जब्ती मुहिम अंतर्गत कार्रवाई

घटिया दर्जे की सुपारी की जब्ती मुहिम अंतर्गत मंगलवार को कलमना की प्रीति इंडस्ट्री से पहले 11 हजार 7 सौ 27 किलो सुपारी जब्त की गई। इसकी कीमत 56 लाख 19 हजार बताई जा रही है। इसके बाद कामठी के लिहगांव की फार्मेको कोल्ड चेन एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड में इतवारी के चार व्यापारियों की सुपारी जब्त की गई। इनमें मे. विनस ट्रेडर्स (इतवारी), मे. इमरान सुपारी ट्रेडर्स (इतवारी), आरआर ब्रदर्स व टी.एम. इंटरप्राइजेस शामिल हैं। इनसे कुल 72 हजार 8 सौ 10 किलो सुपारी जब्त की गई है। पूरी कार्रवाई सहायक आयुक्त आनंद महाजन, यदुराज दहातोंडे, राजेश यादव, संदीप सूर्यवंशी, पीयूष मानवतकर, स्मिता बाभरे आदि ने मिलकर की है।

Created On :   21 Sept 2023 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story