राहत की बारिश, पर गिरे दर्जनों पेड़

राहत की बारिश, पर गिरे दर्जनों पेड़
  • 3-4 दिन हल्की बारिश के आसार
  • विद्युत आपूर्ति बाधित
  • पेड़ों को काटकर हटाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गर्मी की जबर्दस्त मार के बाद रविवार को तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश बड़ी राहत लेकर आई, लेकिन तेज हवा के चलते शहर में दो दर्जन से ज्यादा पेड़ धराशाई हो गए। दो दोपहिया आैर एक कार पेड़ के नीचे दब गई। रास्ते पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया। जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

3-4 दिन हल्की बारिश के आसार

तीन सप्ताह के ब्रेक बाद रविवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गर्मी व चिपचिपाहट से परेशान शहरवासी राहत महसूस करने लगे। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा में चक्रवात बनने से नागपुर व आसपास के जिले में बारिश हुई है। नागपुर में 45 मिमी बारिश दर्ज हुई, वहीं पड़ोसी वर्धा जिले में 51 मिमी बारिश हुई। नागपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश होने व गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

पेड़ों को काटकर हटाया

तेज हवा के कारण शहर के कई इलाकों से पेड़ गिरने की सूचना दमकल तक पहुंची। दमकल कर्मियों ने जगह-जगह गिरे पेड़ को काटकर हटाने का काम किया।

{ रेशमबाग केशव द्वार के पास एक पेड़ बुलेट वाहन पर गिर पड़ा।

{ अग्याराम देवी चौक रजत अपार्टमेंट के पीछे पेड़ दोपहिया पर गिर गया।

{ शास्त्री ले आउट बालाजी अपार्टमेंट त्रिमूर्तिनगर में एक पेड़ कार पर गिर गया।

{ सक्करदरा तिरंगा चौक, स्वावलंबीनगर, उज्ज्वल नगर, नरेंद्र नगर, ग्रेट नाग रोड, इमामवाड़ा रोड, मोक्षधाम पुलिया समेत कई क्षेत्रों में पेड़ गिरे।

रेशमबाग मैदान में प्रदर्शनी लगी हुई है। तेज हवा के चलते प्रदर्शनी में लगा डोम गिर गया। दुर्घटनाओं में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाए और रास्ता साफ करने के साथ ही दबे वाहनों को भी बाहर निकाला।

विद्युत आपूर्ति बाधित

बारिश के दौरान ही शहर में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। प्रतापनगर, टेलिकॉमनगर, बेसा, पांडे ले-आऊट, अंबाझरी ले-आउट, विद्यापीठ परिसर मार्ग, शंकरनगर, धंतोली, रमना मारोती, खरबी आदि क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर व फीडर पर पेड की शाखाएं गिरने से बिजली गुल हाे गई थी। बेसा में विज्ञापन का फ्लेक्स उडकर फीडर पर जा गिरा। इलाके में बिजली गुल हो गई। महावितरण व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे आैर ट्रांसफार्मर, केबल व फीडर पर गिरी पेड़ों की शाखाओं को हटाया। महावितरण कर्मचारियों ने दुरुस्ती कार्य करने के बाद बिजली आपूर्ति पूर्ववत हो सकी। महावितरण ने फ्लेक्स बोर्ड लगाते समय सावधानी बरतने की अपील की।

Created On :   4 Sept 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story