- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- माई नेता वेबसाइट से राठोड़ लेता था...
माई नेता वेबसाइट से राठोड़ लेता था विधायकों और नेताओं का नंबर
- रिमांड में अब तक पुलिस कुछ खास नहीं उगलवा सकी है
- बात करने अलग-अलग सिमकार्ड का उपयोग करता था
- वेबसाइट से राठोड़ लेता था विधायकों और नेताओं का नंबर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का निजी सचिव बताकर शहर के विधायक सहित, राज्य के अन्य विधायकों को मंत्री पद दिलाने का लालच देकर उनसे पक्ष निधि की मांगने वाला आरोपी नीरजसिंह राठोड़ पुलिस के सामने कुछ उगल नहीं रहा है। या यूं कहें कि, अभी तक पुलिस उससे कुछ खास नहीं उगलवा सकी है। सूत्रों के अनुसार राठोड ‘माई नेता’ नामक बेवसाइट से विधायकों और नेताओं के मोबाइल नंबर हासिल करता था और उन नंबरों पर पहले टेक्स मैसेज भेजता था। मैसेज का जबाब देने वाले से फोन पर बातचीत में अपना परिचय जे.पी. नड्डा के निजी सचिव के रुप में देता था। उस पर कोई संदेह नहीं करता था और न ही उससे ज्यादा कुछ जानने की कोशिश करता था। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था, इसलिए उसे राजनीति से जुड़ी कई बारीक जानकारियां थीं। बातों-बातों में वह जानकारियां विधायकों को बता देता था, जिससे उन्हें यकीन होने लगता था।
Created On :   22 May 2023 7:40 PM IST