जांच: आखिरकार गोदाम में जब्त सुपारी की जांच करने पहुंची एफडीए

आखिरकार गोदाम में जब्त सुपारी की जांच करने पहुंची एफडीए
600 बोरी सुपारी लकड़गंज पुलिस ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज पुलिस का इंतजार खत्म हो गया। आखिरकार एफडीए के अधिकारी मानवटकर सहयोगियों के साथ स्मॉल फैक्टरी एरिया में गोदाम के अंदर जब्त 600 सुपारी बोरियों की जांच करने पहुंच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दैनिक भास्कर में प्रकाशित गोदाम के अंदर 600 बोरी सुपारी को लकड़गंज पुलिस ने जब्त किया। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद एफडीए के अधिकारी मानवटकर सहयोगियों के साथ जांच करने गोदाम में पहुंचे। उन्होंने 100 से अधिक बोरियों को कब्जे में लिया और बाकी बोरियों के माल को छोड़ दिया। यह माल जिन सुपारी कारोबारियों के थे। उन्हें ले जाने की सलाह दी गई। एफडीए की टीम गोदाम में ही 100 से अधिक सुपारी की बोरियों की जांच कर रही है। जांच में क्या निकलता है। यह आनेवाले समय में तय हो सकेगा। पहले ताे एफडीए की टीम ने पुलिस से कह दिया था कि हम इतनी बाेरियों की जांच नहीं कर सकते हैं। एफडीए अधिकारी ने पुलिस को ऐसा क्यों कहा होगा। यह भी जांच का विषय बन सकता है। एफडीए के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया तो लकड़गंज क्षेत्र के गोदामों पर निगरानी रखने वाले एफडीए विभाग के कई अधिकारी नप जाएंगे।

पुलिस को राहत मिली : बहरहाल इस मामले की जांच करने एफडीए की टीम के पहुंचने से लकड़गंज पुलिस को राहत मिली है। एफडीए की टीम के आ जाने से अब इस मामले की आगे की जांच की जिम्मेदारी उनकी हो गई है। पहले एफडीए के अधिकारी इस मामले की जांच करना तो दूर गोदाम तक भी जाकर नहीं देखा था। पुलिस का कहना है कि उनके क्षेत्र में गोदाम हो या कोल्ड स्टोरेज कहीं पर भी सड़ी सुपारी की जानकारी मिलने पर वह दबिश देकर उसकी सूचना एफडीए को देते रहेंगे। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एफडीए भले ही आंखें बंद कर सकती है लेकिन पुलिस लोगों की सेहत से जुड़े मामले को लेकर हर पल चौकन्नी रहेगी। वह अपने इलाके में कोई अवैध तरीके या सड़ी सुपारी का कारोबार नहीं होने देगी। गौरतलब है कि लकड़गंज के स्मॉल फैक्ट्री एरिया में गत शनिवार को लकड़गंज पुलिस की एक टीम ने गोदाम में छापेमारी कर करीब 600 बोरी सुपारी जब्त की थी।

Created On :   29 Sept 2023 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story