सड़क हादसा - सदर उड़ानपुल पर कार ने दोपहिया को मारी टक्कर

सड़क हादसा - सदर उड़ानपुल पर कार ने दोपहिया को मारी टक्कर
  • मां-बेटे की मौत
  • कार चालक वाहन सहित फरार
  • पति की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सदर उड़ानपुल पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कार ने दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार पति-पत्नी व उनका मासूम बेटा उड़ानपुल से नीचे गिर गए। इससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित फरार हो गया। सदर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही है।

भटक गया था रास्ता

गोंड मोहल्ला भांडेवाड़ी निवासी कृष्णानंद आत्रााम (40) कापसी स्थित मसाला कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी योगेश्री (30) गृहिणी है। उन्हें प्रेमानंद (13) और आलोक (11) बेटे थे। स्कूल में अवकाश होने से दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टियां बिताने अपने नाना-नानी के घर िगट्टीखदान गए थे। करीब एक महीने से वह वहीं पर थे। गुरुवार की रात 10 बजे कृष्णानंद उसकी पत्नी व उसका चचेरा भाई दो दोपहिया वाहनों से बच्चों को लेने गिट्टीखदान गए थे। वहां से वापस घर जाते समय रात करीब 11:30 बजे सदर उड़ानपुल पर कृष्णानंद रास्ता भटक गया। इस कारण वह अपना दोपहिया वाहन क्र. एमएच 49 बीएल 9957 यू-टर्न कर रहा था। इस बीच कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कृष्णानंद के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

गेंद की तरह उछल गए : हादसा इतना भीषण था कि योगेश्री व मासूम आलोक गेंद की तरह उछलकर उड़ानपुल से नीचे िगर गए। कृष्णानंद भी वाहन सहित नीचे िगर गया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णानंद को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका बड़ा बेटा दूसरे वाहन पर सवार था। इस बीच मौका िमलते ही आरोपी चालक कार सहित भाग गया। उसके खिलाफ सहायक निरीक्षक भारती गुरनुले ने प्रकरण दर्ज िकया है। आरोपी की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सदर उड़ानपुल से िगरने के कारण वहीं के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना ने कुछ माह पहले सक्करदरा उड़ानपुल पर हुए हादसे की याद ताजा कर दी, जिसमें गणेशोत्सव के दौरान टिमकी के एक परिवार के सदस्यों की उड़ानपुल से गिरने से मौत हुई थी।

Created On :   27 May 2023 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story