- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कचरे में पड़ी बोतलों को सीलबंद कर...
कचरे में पड़ी बोतलों को सीलबंद कर रेल यात्रियों को बेचने का पर्दाफाश
- नागपुर-हावड़ा रेल लाइन के पास आरपीएफ की कार्रवाई
- अलग-अलग कंपनी की पानी से भरी 93 बोतलें जब्त
- एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कचरे से उठाई बोतलों में गंदा पानी सीलबंद कर यात्रियों को बेचने के गोरखधंधे का मंगलवार को आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर 17 पानी की बोतलें जब्त की। साथ ही बोतलों को रखने वाले ड्रम आदि भी जब्त किए गए। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस देखकर भागने लगा आरोपीसोमवार को दोपहर 1.30 बजे 1 मोमिनपुरा क्षेत्र में शिव मंदिर के पास नागपुर-हावड़ा रेल लाइन के पास झाड़ियों में नीले रंग के 2 बड़े ड्रम आरपीएफ को दिखाई दिए। पास जाकर देखने पर दोनों ड्रमों में पानी से भरी सीलबंद बोतलें थीं। घटनास्थल पर कुछ खाली बोतलें एवं नए ढक्कन, प्लास्टिक का थेला, प्लास्टिक की बाल्टी रखे हुए थे, जब आरपीएफ ने झाड़ियों के आसपास का एरिया सर्च किया, तो एक व्यक्ति ड्रम के पास पहुंचा और ड्रम को गिराकर बोतलें वहीं छोड़कर ड्रम लेकर भागने की कोशिश करने लगा। आरपीएफ की टीम ने उस व्यक्ति का पीछा और सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार ने स्टाफ की मदद से घेरकर उसे धरदबोचा।
यार्ड में रुकने वाली ट्रेनों में बेचते थे : पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान असलम कुरेशी (22), निवासी मोतीबाग, पहलवान बाग दरगाह के पास नागपुर बताया। उससे ड्रम एवं पानी की बोतलों के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह अपने एक अन्य साथी नाम शाहरुख उर्फ मुका ( 26), निवासी मोमिनपुरा के साथ मिलकर कचरा चुनने वालों से खाली बोतलें खरीदता है और बाजार से नए ढक्कन खरीदकर नल, कुआं, हैडपंप, कहीं से भी उसमें पानी भरकर बोतलों को सीलबंद कर यार्ड में सिग्नल की वजह से खड़ी होने वाली गाड़ियों में 15 से 20 रुपए प्रति बोतल यात्रियों को बेचता है।
यह जब्त हुआ माल : इस प्रकार यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करते हुए पाए जाने पर पकड़े गए आरोपी सहित प्लास्टिक के 2 बड़े ड्रम (कीमत 1200 रु.), 17 खाली बोतल, सील करने के लिए 272 नग नए ढक्कन (कीमत 50 रु.), 1 प्लास्टिक का थेला, 1 प्लास्टिक की बाल्टी (कीमत 150 रु.) तथा अलग-अलग कंपनी की पानी से भरी हुईं 93 बोतलों के साथ आरपीएफ पोस्ट नागपुर लेकर आए। रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी नाम शाहरुख उर्फ मुका की तलाश जारी है। मामले की जांच उप निरीक्षक विजयपाल सिंह कर रहे हैं।
Created On :   31 May 2023 1:12 PM IST