धापेवाड़ा में आषाढ़ी एकादशी के दिन नहीं दी जाएगी कुर्बानी

धापेवाड़ा में आषाढ़ी  एकादशी के दिन नहीं दी जाएगी कुर्बानी
  • एकादशी पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक

डिजिटल डेस्क, सावनेर(नागपुर)। सावनेर पुलिस स्टेशन में नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन व सावनेर के पुलिस निरीक्षक रवींद्र मानकर की अध्यक्षता में आगामी बकरीद व आषाढ़ी एकादशी पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक ली गई। बैठक में शांतता कमेटी सदस्य, मस्जिद प्रमुख व पुलिस पाटील मौजूद थे। धापेवाड़ा में आषाढ़ी एकादशी को लेकर यात्रा होने से गौशिया रिजेविया मस्जिद धापेवाड़ा के अध्यक्ष शब्बीर रेहमान फारुकी ने बताया कि, विदर्भ का पंढरपुर कहलाने वाले धापेवाड़ा में आषाढ़ी एकादशी पर्व तथा धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए एकादशी के दिन कुर्बानी नहीं देते हुए दूसरे दिन कुर्बानी दी जाएगी। इस अवसर पर मुस्लिम नेता दिलावर शेख, शफीक सय्यद, शमीम कुरैशी, जाबीर शेख, जामा मस्जिद पंच कमेटी व शाही मस्जिद पंच कमेटी के पदाधिकारियों सहित पाटणसावंगी, वाघोड़ा खदान, धापेवाड़ा की मस्जिद पंच कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अखिलेशसिंह गहरवार, पुलिस पाटील, पत्रकार व व्यापारी संघ के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे। पीआई मानकर ने मुस्लिम भाइयों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। प्रस्तावना खुफिया विभाग प्रमुख सुनील तलमले ने रखी। संचालन एएसआई राजेन्द्र यादव ने एवं आभार नीलेश तायड़े ने माना।

Created On :   25 Jun 2023 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story