मर्डर: ‘लॉकअप’ में सलमान ने किया आत्महत्या का प्रयास

‘लॉकअप’ में सलमान ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • हत्याकांड के आरोपी ने टाइल्स के टुकड़े से सिर फोड़ा
  • मोमिनपुरा में गेस्ट संचालक जमील अहमद की हत्या में था शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा में जमील अहमद की हत्याकांड में शामिल आरोपी सलमान खान ने मंगलवार को पुलिस ‘लॉकअप’ में आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी ने गेस्ट हाउस के संचालक व प्रापर्टी डीलर जमील अहमद पर पिस्तौल से गोली दागकर हत्या की थी। गिरफ्तार आरोपी सलमान ने ‘लॉकअप’ में संडास में लगे टाइल्स के टुकड़े से सिर फोड़ लिया था। उसे जख्मी हालत में मेयो अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया गया। आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला तहसील थाने में दर्ज किया गया है।

की जा रही पूछताछ

पुलिस के अनुसार गत 24 अक्टूबर को संपत्ति विवाद के चलते मोमिनपुरा स्थित अलकरीम गेस्ट हाउस के संचालक व प्रापर्टी डीलर जमील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहसील थाने में हत्या का मामला दर्ज कर हसनबाग नागपुर निवासी आरोपी सलमान खान समशेर खान (27), मोहम्मद सोहेल उर्फ परवेज मो. हारून और आशीष बिसेन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस लॉकअप में सलमान खान से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को पुलिस लॉकअप के अंदर शौचालय में लगी टाइल्स के टुकड़े से सिर फोड़ने के बाद वह लहूलूहान होकर दरवाजे के पास बैठ गया। इस दौरान डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसके सिर से खून बहता देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। आरोपी को मेयो अस्पताल में उपचार कराया गया। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   2 Nov 2023 7:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story