राकांपा ओबीसी सेल के शिविर में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता, आ रहे हैं शरद पवार

राकांपा ओबीसी सेल के शिविर में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता, आ रहे हैं शरद पवार
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सेल का दो दिवसीय निवासी शिविर
  • शिविर में राकांपा के वक्ता, संगठक, प्रचारक व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
  • शरद पवार सहित अन्य सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सेल का दो दिवसीय निवासी शिविर आयोजित किया जा रहा है। महात्मा फुले सांस्कृतिक सभागृह रेशमबाग में होनेवाले शिविर के समापन कार्यक्रम में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में राकांपा के वक्ता, संगठक, प्रचारक व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राकांपा ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर बालबुधे ने जानकारी दी। बालबुधे के अनुसार शनिवार 3 जून को शिविर का उद्घाटन होगा।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख , पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड सहित अन्य वरिष्ठ राकांपा नेता उपस्थित रहेंगे। 4 जून को समापन कार्यक्रम में शरद पवार सहित अन्य सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

ओबीसी राजनीति पर चर्चा

राकांपा के शिविर में ओबीसी राजनीति पर प्रमुखता से चर्चा होगी। राज्य में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा चुनाव के समय अधिक गर्माया रहता है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विविध नगरनिकाय संस्थाओं के चुनाव नहीं हो पए हैं। राकांपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह इन चुनावों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण रखेगी। गठबंधन की राजनीति के तहत राकांपा फिलहाल कांग्रेस व शिवसेना की सहयोगी है। लेकिन स्थानीय निकाय संस्थाओं में वह अपने बल पर चुनाव लड़ती रही है। इस बार नागपुर मनपा सहित अन्य निकाय संस्थाओं के चुनाव में राकांपा जोर दिखाने का प्रयास करेगी। इन चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण का मुद्दा मायने रखनेवाला है। लिहाजा शिविर मेें इस मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा होगी। ओबीसी राजनीति को लेकर चर्चा में रहनेवाले राकांपा नेता छगन भुजबल इस शिविर में प्रमुख मार्गदर्शक की भूमिका में रह सकते हैं। वे दो दिन तक शिविर में रहेंगे। इस शिविर के माध्यम से राकांपा में विदर्भ में अपनी चुनाव तैयारी दिखा सकती है।


Created On :   24 May 2023 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story