- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर सहित विदर्भ में भारी बारिश,...
नागपुर सहित विदर्भ में भारी बारिश, कई क्षेत्र पानी में डूबे
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बुधवार की रात से जारी निरंतर बारिश से नागपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई बस्तियां पानी में डूब गई है। रिंग रोड के पास निचली बस्तियां पवनशक्ति नगर, राज नगर, धरती मां लोककल्याण नगर, न्यू सूरज नगर, संघर्ष नगर, भांडेवाडी डंपिंग परिसर, मां वैष्णोदेवी नगर, श्रावण नगर आदि जगहों पर बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं। सड़कों का पानी घरों में घुस जाने से सारा सामान भीग गया है । लोगों के सामने भोजनपानी की समस्या निर्माण हुई है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नदी-नाले व निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
उमस से परेशान थे लोग
उल्लेखनीय है कि 4 दिन पूर्व बारिश थमने के बाद भारी उमस ने हलाकान कर रखा था। बुधवार की रात में मेघों ने मेहरबानी दिखाई। रात करीब 9 बजे के दौरान शहर में अच्छी बारिश हुई। थोड़ी देर बारिश थमने के बाद फिर रात 11.30 बजे के आस-पास मूसलाधार बारिश शुरू हुई। कड़कड़ाती बिजली बीच-बीच में डराती रही। तड़क-भड़क के साथ जोरदार बारिश से शहर के कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई। मानेवाड़ा इलाके में करीब 45 मिनट तक बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने गुरुवार 27 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। नागपुर सहित विदर्भ के अनेक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के साथ अनेक जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।
भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में पानी के साथ बह रहा कचरा
नागपुर के भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में बारिश के पानी के साथ डंपिंग यार्ड का कचरा बह जाने से बदबू से लोग परेशान हैं। कचरा और गंदगी उधर-उधर फैल जाने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन से शीघ्र इसकी व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।
अंबाझरी ओवरफ्लो
बुधवार की रात हुई तेज बारिश के चलते नागपुर का अंबाझरी तालाब ओवरफ्लो हो गया है। सैर-सपाटे के लिए आने वाले लोगों को तालाब के किनारे न जाने की सलाह दी गई है। निचली बस्तियों को भी आगाह किया गया है।
Created On :   27 July 2023 1:30 PM IST