3.37 करोड़ से होगा शताब्दी चौक में सुधार, दुर्घटनाएं रोकने के लिए की जा रही कवायद

3.37 करोड़ से होगा शताब्दी चौक में सुधार, दुर्घटनाएं रोकने के लिए की जा रही कवायद
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किए गए शताब्दी चौक के नए डिजाइन से दुर्घटना की रोकथाम में सफलता मिलने पर इसी तर्ज पर संतरानगरी सहित देशभर में दुर्घटना संभावित स्थलों व प्रमुख मार्गों व चौराहों पर ट्रैफिक नियोजन कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा। इस तरह सभी ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने की योजना है।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शताब्दी चौक शहर का एक प्रमुख ब्लैक स्पॉट है, जहां आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान गई है। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा होने के बाद दिल्ली की ट्रैक्स एस. सोसाइटी, सड़क सुरक्षा समिति व प्रादेशिक परिवहन विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वेक्षण व ऑडिट कर इस चौक का नया डिजाइन तैयार किया गया। नए डिजाइन के अनुरूप चौक में सुधार से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। इसके लिए करीब 3.37 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। 1.30 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। इस रकम का पिछले दो माह से उपयोग नहीं हो सका है। अप्रैल माह में सुधार कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, जो स्वीकार नहीं की गई, जिसकी वजह से चौक में आवश्यक सुधार नहीं हो पा रहा है।

सभी ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की है योजना

अब तक पायलट प्रोजेक्ट को ही शुरू नहीं किया जा सका, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के मामले में शासन की लापरवाही उजागर हो रही है। शताब्दी चौक पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इस चौक से सीधे जाने वाले वाहन, दांए-बाएं मुड़ने वाले वाहन, यात्रियों को लेने-उतारने वाली बसों की स्थिति, आॅटो रिक्शा पार्किंग व्यवस्था राहगीरों के लिए आवश्यक जगह आदि में सुधार की आवश्यकता जताई गई है। शताब्दी चौक से गुजरने वाले भारी वाहनों के यू-टर्न लेने के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करने, बस्ती से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय अपनाने, दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यात्रियों की भारी भीड़ व ऑटो रिक्शा चालकों की आपाधापी व ऑटो पार्किंग व्यवस्था का सटीक नियोजन करने, डिवाइडर की लंबाई में इजाफा करने आदि की सलाह भी दी गई है।

सतीश अंभोरे, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग के मुताबिक शताब्दी चौक में सुधार के लिए 1.30 करोड़ खर्च से प्रारंभिक विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस चौक में कुछ महत्वपूर्ण विकासकार्यों के लिए करीब 2.07 करोड़ की आवश्यकता है। तत्संबंधी प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है।


Created On :   12 May 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story