- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांसद ब्रिजभूषण के खिलाफ नागपुर में...
सांसद ब्रिजभूषण के खिलाफ नागपुर में हस्ताक्षर अभियान
डिजिटल डेस्क, नागपुर । भारतीय महिला फेडरेशन, नागपुर द्वारा ज॑तर-म॑तर, दिल्ली में जारी कुस्तीगीर महिला आ॑दोलन के समर्थन में इतवारी रेलवे स्टेशन से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाजपा सांसद ब्रिजभूषण की गिरफ्तारी की मा॑ग को लेकर पिछले 14 दिनों से जंतर-मंतर पर आंदोलन जारी है। देश के राष्ट्रीय स्तर की महिला संगठनों द्वारा ब्रिजभूषण की गिरफ्तारी की मा॑ंग को लेकर पूरे देश में कपड़े पर हस्ताक्षर अभियान जारी करने का आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी को सौंपेंगे निवेदन : भारतीय महिला फेडरेशन, नागपुर द्वारा 10 मई से कुही तालुका के डो॑ंगर मौदा गांव से इस हस्ताक्षर अभियान को शुरू कर ठाना, चिकना, धामना, कुही, 11 मई को वेरायटी चौक पर, 12 मई को कामगार नगर, 13 मई को इ॑द्रप्रस्थ नगर, 14 मई को एसटी स्टैंड चौक, 15 को इतवारी रेलवे स्थानक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 20 मई को शिष्टम॑ंडल द्वारा इन हस्ताक्षर युक्त कपड़ों के साथ निवेदन राष्ट्रपति को देने हेतु नागपुर जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस अभियान में भारतीय महिला फेडरेशन की अध्यक्ष डॉ. सरिता खडसे, सचिव जयश्री चहा॑दे, उपाध्यक्ष प्रीति राहुलकर, कल्पना राऊत, सहसचिव विशाखा पाटील, र॑ंजना पद्मगीरवार, मीना देशपांडे, च॑ंदा अपराजित आदि प्रयासरत हैं।
Created On :   16 May 2023 2:38 PM IST