न्यूज चैनल के संचालक सिराज के दफ्तर पर पुलिस का छापा

न्यूज चैनल के संचालक सिराज के दफ्तर पर पुलिस का छापा
शहर व अन्य जिले के बुकी पुलिस के रडार पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय न्यूज चैनल बीसीएन के संचालक बुकी सिराज के शेख के दफ्तर पर सोनेगांव पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है, लेकिन इससे शहर व अन्य जिले के बुकी पुलिस के रडार पर है। उनका गोवा कनेक्शन होने का पुलिस को पुख्ता सुराग मिला है।

आरोपी को जाल बिछाकर पकड़ा : सिराज शेख की लॉटरी व ट्रैवल्स कंपनी भी है। पुलिस को पता चला था कि इसकी आड़ में वह क्रिकेट का सट्टा अड्डा चलाता है। इसके मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने सिराज से संबंधित कार्यालयों पर छापे मारे। सिराज वर्तमान में दुबई में होने का पता चला है, लेकिन उसके लिए आईपीएल सीजन के दौरान बुकी कुणाल सचदेव और हेमंत गुरुबक्षानी काम करते हैं, जो गोवा मंे बैठकर वह उसके लिए सट्टे की करोड़ों रुपए की खायवाली करते रहे हैं। करीब चार-पांच दिन पहले लगभग आधा दर्जन बुकी आईपीएल का सीजन खत्म होेने पर गोवा से नागपुर आए।

इस दौरान स्थानीय डॉ. बाबसाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में पुलिस ने जाल बिछाकर कुणाल और हेमंत को िगरफ्तार िकया, जबकि अन्य चार बुकी पुलिस की नजर से बच निकलने में सफल हुए हैं। बुकी कुणाल व हेमंत पुलिस रिमांड में है। पूछताछ के दौरान उन्होंने सिराज शेख का नाम उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने सिराज के कार्यालयों पर छापे मारे। इसके अलावा यवतमाल के बंटी नामक बुकी का भी नाम सामने आया है,

Created On :   3 Jun 2023 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story