नागद्वार के लिए चलेंगी एसटी की विशेष बसें

नागद्वार के लिए चलेंगी एसटी की विशेष बसें
नागपंचमी पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल की ओर से पचमढी यात्रा के लिए एसटी की विशेष बसें चलाई जायेंगी। यह बसें 12 से 22 अगस्त तक चलाई जाएंगी। जिससे श्रद्धालुओं को नागद्वार जाने के लिए एसटी का साथ मिल सकेगा। साथ ही नागद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए गणेशपेठ बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त आरक्षण भी रखा गया है। प्रति वर्ष अगस्त माह में नागद्वार यात्रा के लिए नागपुर से पचमढी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में एसटी महामंडल की ओर से इनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।

रात 11 बजे तक चलेंगी बसें : नागपुर से पचमढी के लिए शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक बसें चलेंगी। जिनका समय 4.00, 4.30, 5.00, 5.30, 6.00, 6.15, 6.30, 7.00, 7.15, 7.30, 8.00, 8.15, 8.30, 9.00, 9.30, 9.45, 10.00, 10.15, 10.30, 10.45, 11.00 बजे रहेगा। इसी तरह पचमढी से नागपुर के लिए दोपहर 3 से रात 11.30 बजे तक बस रहेगी। जिसमें दोपहर 3.00, 3.15, 3.30, 4.00, 4.30, 5.00, 5.30, 6.00, 6.30, 7.00, 7.30, 7.45, 8.00, 8.30, 9.00, 9.15, 9.30, 9.45, 10.00, 10.15, 10.30 बजे रहेगी।

Created On :   9 Aug 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story