बहिष्कार: राज्य शिक्षण मंडल ने लिया निर्णय, बोर्ड परीक्षा का करेंगे बहिष्कार

राज्य शिक्षण मंडल ने लिया निर्णय, बोर्ड परीक्षा का करेंगे बहिष्कार
  • कई वर्षों से लंबित मांगें
  • परीक्षाओं का बहिष्कार करने का निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्कूली शिक्षा क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित मांगाें को लेकर 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाओं का बहिष्कार करने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्था मंडल ने किया है। 17 दिसंबर को पुणे में हुए संस्था के बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निवेदन दिया गया। लंबित मांगों में राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों के पद रिक्त हैं और 2012 के बाद से भर्ती प्रक्रिया नहीं की गई है। कोर्ट के फैसले के बाद भी मामला लंबित है।

वेतन अनुदान की भूमिका पर निर्णय नहीं होने से स्कूलों की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। पूर्व मंत्री व महामंडल के अध्यक्ष विजय नवल पाटील और कार्यवाह रवींद्र फडणवीस ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस बारे सूचित किया है कि वे तत्काल बैठक कर इसका समाधान निकालें, अन्यथा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।

Created On :   2 Jan 2024 7:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story