- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावजी भोजनालयों पर एक्साइज का छापा,...
सावजी भोजनालयों पर एक्साइज का छापा, 13 पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज नागपुर के दस्ते ने शहर के दो सावजी भोजनालयों पर छापा मारकर मटन के साथ शराब पी रहे 13 लोगों पर कार्रवाई की। विभाग ने सावजी भोजनालय के संचालकों पर भी बगैर अनुमति शराब पीने देने को लेकर कार्रवाई की। सावजी भोजनालयों, ढाबों व बीयर शॉपी में शराब पीने की शिकायतें पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन तक पहुंच रही हैं।
राजस्व नुकसान होने का आरोप : बीयर बार मालिकों के एसोसिएशन ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त व जिलाधीश से मिलकर अवैध रूप से शराब उपलब्ध कराने वाले सावजी भोजनालय, ढाबों व बीयर शॉपी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। अवैध शराब बिक्री के साथ ही सरकारी राजस्व का नुकसान होने का आरोप लगाया था। स्टेट एक्साइज नागपुर के दस्ते ने शुक्रवार रात को भामटी परसोडी रोड स्थित जयदीप सावजी भोजनालय आैर छत्रपति चौक स्थित बाबा सावजी पर छापा मारकर शराब पी रहे 13 ग्राहकों और दोनों सावजी भोजनालयों के संचालकों पर कार्रवाई की। स्टेट एक्साइज के अधीक्षक मनपिया ने चेताया कि भाेजनालयों, ढाबों व शॉपी में शराब पीने वालों व भोजनालय संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीयर शॅापी पर छापा : हुड़केश्वर पुलिस व स्टेट एक्साइज विभाग ने हुड़केश्वर रोड पर एम.एच. बीयर शॉपी पर छापा मारकर वहां बीयर पी रहे लोगों और संचालक पर कार्रवाई की। कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी मच गई थी। बीयर शॉपी पर शराब पीने देने के आरोप में बीयर शॉपी का लाइसेंस निलंबित हो सकता है। स्टेट एक्साइज नागपुर के अधीक्षक मनपिया के मार्गदर्शन व उपनिरीक्षक सजंय मोरे के नेतृत्व में छापा मारा गया।
Created On :   25 Jun 2023 11:41 AM IST