नया लक्ष्य: नागपुर को स्किल हब बनाने में राज्य सरकार सहयोग दे - गडकरी

नागपुर को स्किल हब बनाने में राज्य सरकार सहयोग दे - गडकरी
  • नागपुर बनेगा स्किल हब
  • गडकरी ने कहा स्किल हब बनाने में राज्य सरकार सहयोग दे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि नागपुर में स्किल यूनिवर्सिटी अर्थात कौशल विद्यापीठ तैयार करने की आवश्यकता है। नागपुर की पहचान आईटी हब, हेल्थ हब व एविऐशन हब की है। इस शहर की पहचान स्किल हब के तौर पर भी हाेना चाहिए। स्किल हब बनाने के लिए राज्य सरकार सहयोग दें। यहां कौशल विद्यापीठ निर्माण की पहल करें। रविवार को देशपांडे सभागृह में पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम में उद्धाटन प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए गडकरी ने नागपुरवासियों को संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक कृष्ष्णा खोपड़े, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, एमएसएमई के संचालक प्रशांत पार्लेवार, वेकोलि के व्यवस्थापक संचालक मनोज कुमार प्रमुखता से उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चार सौ एकड़ जमीन उपलब्ब्ध होने पर कौशल विद्यापीठ तैयार की जा सकती है।

Created On :   18 Sept 2023 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story