स्टेशन की कूलिंग मशीनें दोपहर में बंद

स्टेशन की कूलिंग मशीनें दोपहर में बंद
  • कूलिंग मशीनें दोपहर में बंद
  • प्रशासन का ध्यान नहीं
  • पानी बेचने वाले अवैध वेंडर सक्रिय

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भीषण गर्मी में नागपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। स्टेशन पर पानी तो है, लेकिन यहां के अवैध पानी विक्रेता दोपहर में कूलिंग मशीनें बंद कर देते हैं, जिससे यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में यात्रियों को ठंडा पानी खरीदना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें, तो स्टेशन पर अधिकृत पानी विक्रेता भी इसमें मिले हुए हैं, ताकि उनकी दुकानों से भी ठंडे पानी की बोतलें बिक सकें।

प्रशासन का ध्यान नहीं

रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 125 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियां गुजरती हैं। इन दिनों भीषण गर्मी में गाड़ी रुकते ही यात्री ठंडे पानी के लिए प्लेटफार्म पर दौड़ लगाते हैं, लेकिन उन्हें कूलिंग मशीनें बंद मिलती हैं। रेल प्रशासन ने सभी 8 प्लेटफार्मों पर कूलिंग मशीनें लगाई हैं, जिससे यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके। बताया जा रहा है कि रेल प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अवैध वेंडर खाली पानी की बोतलों में इन्हीं कूलिंग मशीनों से सुबह ठंडा पानी भरते हैं। इसके बाद इन मशीनों को बंद कर देते हैं। सूत्रों की मानें, तो प्लेटफार्म पर खान-पान की दुकान लगाने वाले कुछ अधिकृत वेंडरों की भी इनसे मिलीभगत है।

हाल ही में आरपीएफ ने की थी कार्रवाई : इसी सप्ताह आरपीएफ ने अवैध पानी बोतल बिक्री पर कार्रवाई की थी। यह बोतलें पुरानी थीं, लेकिन इनमें नए ढक्कन लगाए गए थे। स्टेशन पर लंबे समय से अवैध तरीके से पानी की कालाबाजारी हो रही है। कार्रवाई के बाद भी कालाबाजारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

Created On :   5 Jun 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story