- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 37 स्टेशन पर होंगे टिकट बुकिंग सेवक
37 स्टेशन पर होंगे टिकट बुकिंग सेवक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे द्वारा स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट योजना के तहत छोटे स्टेशनों पर इस टिकट बुकिंग सेवक (एसटीबीए) नियुक्ति किए जा रहे हैं। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 37 रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग सेवक उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत युवाओं को रेलवे के साथ जोड़ना और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करावाना उद्देश्य है।
प्रति टिकट मिलेगा कमीशन : छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से लेकर टिकट बेचने की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की होती है। ट्रेनों के गुजरने के दौरान स्टेशन मास्टर ट्रेन का सिग्नल देने और एनाउसमेंट में व्यस्त होने के कारण काउंटर पर टिकट बेचने की प्रक्रिया को सुगम बनाने तथा ट्रेनों के बेहतर परिचालन को देखते हुए छोटे रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट रखने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त स्टेशनों पर 37 कार्यरत स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के अलावा नागपुर मंडल व अन्य मंडलों के 24 रेलवे स्टेशनों (बारगी, चिरईडोंगरी, चौरई, गढ़ा, ग्वारीघाट, लोधीखेड़ा, नागभीड़, नैनपुर, सावनेर, सौंसर, तिरोडी, तुमसर रोड, आमगांव, तिरोड़ा, बालाघाट, वड़सा, सिवनी, इतवारी (उत्तर/दक्षिण), डोंगरगढ़ (उत्तर/दक्षिण), छिंदवाड़ा, भंडरा रोड कामठी, चांदा फोर्ट, रामटेक) पर भी टिकट बेचने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति हेतु हाल ही में आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त है। इस योजना के तहत प्रति टिकट पर उन्हें कमीशन मिलेगा।
Created On :   18 Aug 2023 3:54 PM IST