छात्रों ने बनाया पानी बिल भरने के लिए एप

छात्रों ने बनाया पानी बिल भरने के लिए एप
  • इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की मेहनत
  • बनाया पानी बिल भरने के लिए एप
  • योगदान के लिए प्रशंसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने पानी बिल वसूली के लिए एप तैयार किया है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस एप को बनाने के लिए विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी हुई है। एप के माध्यम से किसान आसानी से खेतों में उपयोग में लाए जाने वाले पानी का बिल ऑनलाइन ही भर सकेंगे। एसटी. विन्सेंट पल्लोटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने पेंच इरिगेशन नागपुर विभाग में यह उल्लेखनीय काम किया है। मार्गदर्शन पेंच पांटबंधारे विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रवीण झोड़ ने किया।

योगदान के लिए प्रशंसा

छात्र नेहल, सोमेश, समृद्धि, श्रुति रुद्राणी, वेदांत, और वैभव ने यह एप तैयार की है। यह एप न केवल जल बिल भुगतान प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करता है, बल्कि इसमें बिल उत्पादन, भुगतान को भी याद दिलाने और उपभोक्ता विश्लेषण जैसी उन्नत सुविधाएं भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट की सफलता को आकार देने में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षण संस्थान और उद्योग मेंटर, मिस्टर प्रवीण झोड़ के सहयोग की प्रशंसा की जा रही है। पेंच सिंचाई नागपुर विभाग की यह उपलब्धि न केवल स्मार्ट समाधानों के विकास में योगदान करती है, बल्कि जनसेवाओं में प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करने के महत्व को भी मजबूत करती है। राष्ट्रीय स्तर पर पेंच एप परियोजना के लिए की गई मान्यता, टीम के असाधारण समर्पण, तकनीकी क्षमताओं और नवाचारी सोच की प्रशंसा की गई है।

Created On :   4 Jun 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story