स्वाइन फ्लू के इलाज का भुगतान नहीं किया

स्वाइन फ्लू के इलाज का भुगतान नहीं किया
  • कागजात देने के बाद भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने दौड़ाया
  • इलाज का भुगतान नहीं किया
  • इस नंबर पर समस्या बताएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर बीमा कंपनियों द्वारा अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाता और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की क्वेरी निकाली जाती है, जिसके बाद बीमा रिजेक्ट कर दिया जाता है। पीड़ितों का आरोप है कि बीमा कंपनी के जिम्मेदार आम लोगों के साथ गोलमाल कर रहे हैं।

कागजात देने के बाद भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने दौड़ाया

रतन रिझवानी ने अपनी शिकायत में बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। प्रतिवर्ष प्रीमियम की राशि भी जमा की जा रही है। बेटे विशाल का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। अस्पताल में भर्ती कराया तो परीक्षण के उपरांत पता चला कि विशाल को स्वाइन फ्लू हो गया है। बेटे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान कैशलेस के लिए मेल किया तो बीमा अधिकारियों ने क्लेम रिजेक्ट कर दिया और कहा कि आप बिल सबमिट करेंगे तो पूरा भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2022 में इलाज के बाद सारे बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में ऑनलाइन व ब्रांच ऑफिस में जाकर जमा किए तो वहां से जल्द भुगतान करने का वादा किया, पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा अधिकारियों ने इलाज का भुगतान नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी गोलमाल कर रही है और अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। पीड़ित अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी में है।

इस नंबर पर समस्या बताएं

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।

Created On :   11 Jun 2023 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story