- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 27वें स्थान के साथ नीट परीक्षा में...
27वें स्थान के साथ नीट परीक्षा में चमके तनिष्क
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हाल ही में जारी किए गए नीट-यूजी परीक्षा के परिणामों में शहर के तनिष्क भगत ने 710 अंक प्राप्त करके देश में 27वां स्थान हासिल किया है। देश के सबसे मुश्किल प्रवेश परीक्षा में से एक मानी जाने वाली नीट परीक्षा 7 मई को ली गई थी। इस परीक्षा में शहर के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट के 6 विद्यार्थियों ने देश के टॉप 400 में अपनी जगह बनाई है। एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया के अनुसार तनिष्क देवेन्द्र भगत ने 720 में से 710 अंक प्राप्त किए हैं।
नियमित अभ्यास जरूरी : ऐसे ही यूविका मोहन नेहरकर ने 705 अंकों के साथ एआईआर 133 प्राप्त की। एश्वर्य प्रसाद ने 702 अंकों के साथ एआईआर-178, अहान अमोल समर्थ ने 700 अंकों के साथ एआईआर 209, ओमप्रकाश बारिक ने एआईआर 221 तथा आदित्य पडोले ने एआईआर-306 प्राप्त की है। परीक्षा के बेहतर अंक लाने के पीछे तनिष्क ने नियमित अभ्यास को मुख्य कारण बताया है। उनके अनुसार नीट कोई मामूली परीक्षा नहीं है। इस परीक्षा के लिए आत्मविश्वास के साथ योग्य दिशा में पढ़ाई करने की जरूरत होती है, तभी सफलता मिलती है। आपकी पढ़ाई योग्य दिशा में हो इसमें मार्गदर्शक और शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उनकी सलाह से की गई पढ़ाई वाकई फल देती है। तनिष्क के माता-पिता दोनों पेशे से चिकित्सक हैं।
Created On :   15 Jun 2023 12:43 PM IST