शिक्षिका ने बेटी के साथ खा लिया कीटनाशक, मौत

शिक्षिका ने बेटी के साथ खा लिया कीटनाशक, मौत
  • शिक्षिका ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ कीटनाशक खाया
  • महिला की मौके पर ही मौत
  • बेटी की उपचार के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी के प्रभाग 7 में ओमसाई नगर दत्ता मेघे कॉलेज के पास रहने वाली एक शिक्षिका ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शिक्षिका का नाम चेतना शिरीष भक्ते (35) और उसकी बेटी हर्षिका शिरीष भक्ते (10) है। चेतना की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिक्षिका के कमरे से पुलिस को 4-5 पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घरेलू परेशानी और स्कूल में आरोप लगाए जाने से परेशान होने के चलते यह कदम उठाए जाने का जिक्र है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुटीबोरी थाना क्षेत्र के प्रभाग 7 में ओम साई नगर, दत्ता मेघे कॉलेज के पास रहनेवाली चेतना शिरीष भक्ते ने अपनी बेटी हर्षिका के साथ गत 20-21 मई की दरमियानी रात में कीटनाशक खा लिया, जिससे चेतना की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बेटी की बुटीबोरी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चेतना बुटीबोरी में एक निजी स्कूल में 5 वीं कक्षा की शिक्षिका थी। वह बुटीबोरी में माता- पिता के घर पर रहती थी। रोजाना सुबह वह उठती थी। रविवार की सुबह जब वह नहीं उठी, तो उसके पिता कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे के दरवाजे को खोलकर पिता अंदर गए। चेतना पलंग पर पड़ी थी उसके मुंह से सफेद झाग निकल रहा था, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी। हर्षिका भी बेहोश पड़ी थी। चेतना के पिता के रोने की आवाज सुनकर आस- पास के लोग जमा हो गए। हर्षिका को तत्काल निजी अस्पताल में लेकर जाने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच घटना की जानकारी बुटीबोरी पुलिस को दी जा चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर चेतना के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया।

स्कूल में चोरी का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार चेतना ने नोवाफिस 56 नामक जहरीली कीटकनाशक खुद पी और बेटी को भी पिलाई। उसके कमरे से कीटनाशक बोतल पड़ी मिली। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें स्कूल में चोरी का आरोप लगाए जाने से मानसिक रूप से परेशान थी। वह पति से अलग अपने पिता के घर में बेटी के साथ रहती थी। प्राथमिक स्तर पर पुलिस का मानना है कि वह घरेलू परेशानी या स्कूल में लगाए गए चोरी के आरोप को लेकर उसने संभवत: यह कदम उठाया होगा। घटना के बारे में बुटीबोरी के थानेदार पाटील के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। बुटीबोरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   22 May 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story