- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खेती एनए के लिए मांगी घूस, रामटेक...
खेती एनए के लिए मांगी घूस, रामटेक तहसील कार्यालय के 2 कर्मी एसीबी की जाल में
डिजिटल डेस्क, रामटेक(नागपुर)। खेती एनए के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दो कर्मियों को रंगेहांथों पकड़ा। मौजा खुमारी स्थित अपनी मालकियत की 3 एकड़ खेती के निवासी प्रयोजन हेतु एनए करने के फरियादी के प्रस्ताव पर रामटेक के तहसीलदार द्वारा आॅर्डर निकालने के बाद भी तहसील कार्यालय के राजस्व सहायक वर्ग श्रेणी-3 अनिल उंदीरवाड़े (41) रामटेक निवासी ने फरियादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। एक अन्य आरोपी अतिश जाधव, आपूर्ति निरीक्षक के जरिए इसका पहला हफ्ता 25 हजार रुपए स्वीकार करते हुए गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो नागपुर ग्रामीण ने दोनों को दबोच लिया। एसीबी के बिछाए गए जाल में दोनों पकड़े गए। दोनों कर्मियों को एसीबी ने हिरासत में लिया। इसके बाद जनसेवक पद का दुरुपयोग कर खुद के आर्थिक लाभ हेतु रिश्वत की रकम की मांगने व स्वीकार करने की रामटेक पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई पूरी की गई। घटना से तहसील कार्यालय परिसर में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की पुलिस उपअधीक्षक अनामिका मिर्झापुरे के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकड़े, पुलिस हवालदार विकास सायरे, सारंग बालपांडे, गीता चौधरी, अस्मिता मेश्राम, आशु श्रीरामे, करुणा सहारे, प्रफुल बांगडे, राजू जांभुलकर आदि ने की।
Created On :   21 July 2023 10:22 AM IST