- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीघ्र नागपुर को मिलेगी 150 पीएम...
Nagpur News: शीघ्र नागपुर को मिलेगी 150 पीएम ई-बसें , मनपा का परिवहन विभाग तैयार

- कोराडी में 230 ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा
- बुनियादी सुविधाओं को तैयार करने की जिम्मेदारी मनपा को दी
Nagpur News केंद्र सरकार ने पीएम ई-बसों की चार्जिंग समेत बुनियादी सुविधाओं को तैयार करने की जिम्मेदारी मनपा को दी है। पूरे देश के 200 शहरों में सबसे तेज गति से नागपुर मनपा ने दो स्थानों, कोराडी और खापरी में चार्जिंग सुविधा देने की पहल की है। ऐसे में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 125 ई-बसों का शुभारंभ किया जाएगा। करीब 11 करोड़ की लागत से खापरी और 2 करोड़ की लागत से कोराडी में 230 ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। कोराड़ी का चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुका है, जबकि खापरी में काम अंतिम चरण में है।
कोराडी में काम लगभग पूरा मनपा के परिवहन विभाग द्वारा 150 वातानुकूलित ई-बसों के लिए दो स्थानों पर व्यवस्था की जा रही है। कोराडी में महानगर विकास प्राधिकरण से मनपा ने प्रतिमाह 2.50 लाख की दर से किराए पर जगह ली है। दूसरी ओर खापरी में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पाेरेशन से मनपा ने चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह ली है। दोनों स्टेशन तैयार करने के लिए 18 करोड़ की विद्युत व्यवस्था और 13 करोड़ के सिविल वर्क के लिए अतिरिक्त अनुदान प्राप्त हुआ है। कोराडी में महानगर विकास प्राधिकरण की जगह पर बुनियादी सुविधा मौजूद होने से चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुका है। खापरी में स्टेशन समेत अन्य सुविधाओं का काम अंतिम चरण में है।
230 ई-बसों का संचालन : साल 2022 में 15वें वित्त आयोग की 72 करोड़ की निधि से मनपा को पीएमआई कंपनी की 144 बसेस मिली हैं। इन बसों को 53 रुपए प्रति किमी की दर पर शहर में चलाया जा रहा है। वर्ष 2019-20 में केंद्र सरकार के 18 करोड़ के अनुदान से ओलेक्ट्रा कंपनी से 46 ई-बसें मिलीं। इन बसों का संचालन 66 रुपए प्रति किमी की दर से हाे रहा है। साल 2022-23 में स्मार्ट सिटी ने 47 करोड़ की निधि से टाटा के माध्यम से 40 ई-बसें मुहैया कराई हैं। यह बसें 47 रुपए प्रति किमी की दर से चलाई जा रही हैं। इसके अलावा ओलेक्ट्रा कंपनी तेजस्विनी योजना में 7 अतिरिक्त बसों के साथ शहर में अब करीब 230 ई-बसों का संचालन कर रही है।
जुलाई अंत तक दोनों क्रियान्वित होंगे : मनपा प्रशासन ने 150 पीएम ई-बसों के लिए दो स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों को क्रियान्वित किया जा रहा है। दोनों स्थानों पर अंतिम चरण में काम चल रहा है। देश के 200 शहरों में सबसे पहले चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। -वसुमना पंत, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा
Created On :   4 July 2025 2:48 PM IST















