Nagpur News: बिजली उपभोक्ताओं को दिन में मिलेगी सस्ती बिजली पर लगाना होगा स्मार्ट मीटर

बिजली उपभोक्ताओं को दिन में मिलेगी सस्ती बिजली पर लगाना होगा स्मार्ट मीटर
  • बिल भुगतान नहीं करने पर रात को भी बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी
  • महावितरण ने इस पर सफाई दी

Nagpur News बिजली उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रति यूनिट 85 पैसे की रियायत मिलेगी, लेकिन इसके लिए स्मार्ट मीटर होना जरूरी है। दिन में कितनी रीडिंग हुई, यह दर्ज करने की व्यवस्था स्मार्ट मीटर में ही है। यह रियायत सभी वर्गों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए है। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) के निर्देश पर महावितरण ने 1 जुलाई से दिन में होने वाली बिजली खपत पर रियायत देना शुरू किया है। यह रियायत अगले पांच साल तक जारी रहेगी। साल 2025-26 के लिए प्रति यूनिट 85 पैसे, साल 2026-27 के लिए प्रति यूनिट 90 पैसे, साल 2027-28 व 2028-29 के लिए प्रति यूनिट 95 पैसे आैर 2029-30 के लिए यह रियायत बढ़कर प्रति यूनिट 1 रुपए हो जाएगी। नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) में घरेलू, वाणिज्य व आैद्योगिक बिजली उपभोक्ता की संख्या 17 लाख से ज्यादा है।

हो रहा जबर्दस्त विरोध : स्मार्ट मीटर लगाने का जबर्दस्त विरोध हो रहा है। आरोप है कि स्मार्ट मीटर तेजी से चलते हैं। बिल भुगतान नहीं करने पर रात को भी बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। महावितरण ने इस पर सफाई दी है कि स्मार्ट मीटर तेजी से नहीं चलते आैर रात में किसी की बिजली नहीं काटी जाएगी। बिजली बिल भुगतान के लिए अभी जितना समय मिलता है, आगे भी उतना ही समय दिया जाएगा। बिजली काटने के पहले नोटिस दिया जाएगा।

सरकारी कार्यालयों में लग रहे : सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर तेजी से लग रहे हैं। लोगों के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन विरोध के चलते गति बेहद धीमी है। अभी तक जिलेे में एक लाख उपभोक्ताआें के यहां भी स्मार्ट मीटर नहीं लग सके हैं।

रियायत की आड़ में साजिश : विदर्भ राज्य आंदोलन समिति युवा आघाड़ी विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मासुरकर ने कहा कि प्रति यूनिट 85 पैसे की रियायत की आड़ में स्मार्ट मीटर लगाने की यह साजिश है। महावितरण ने जो लाखों मीटर यहां लाए हैं, उन्हें हर हाल में लगाना है। इसलिए जनता को लालच देकर, गुमराह करके काम किया जा रहा है। जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें पहले से ज्यादा बिजली बिल आने का दावा उन्होंने किया। उन्होंने लोगों को महावितरण के झांसे में नहीं आने की अपील की है।


Created On :   4 July 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story