Nagpur News: शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
  • निःशुल्क शैक्षणिक, चिकित्सा तथा व्यावसायिक पुनर्वसन की सुविधा
  • मराठी माध्यम की शासकीय शालाओं के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

Nagpur News. पढ़ाई और चिकित्सा तथा व्यावसायिक पुनर्वसन के लिए दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं। इसमें खासकर शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। जिसके माध्यम से दिव्यांगों को पैरों पर खड़ा होने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाती है। दिव्यांग कल्याण विभाग के अंतर्गत नागपुर में तीन शासकीय दिव्यांग संस्थाएं कार्यरत हैं। इनमें से शासकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग बालकों का संमिश्र केंद्र नागपुर तथा शासकीय दिव्यांगों की कार्यशाला मंगलवारी बाजार, सदर नागपुर में स्थित हैं, जबकि शासकीय दिव्यांग बाल विकास गृह प्रतापनगर में कार्यरत है। इन संस्थाओं में अस्थिव्यंग (हड्डी संबंधी विकलांगता) एवं मूक-बधिर दिव्यांग विद्यार्थियों को शासन द्वारा निःशुल्क शैक्षणिक, चिकित्सा तथा व्यावसायिक पुनर्वसन की सुविधा प्रदान की जाती है।

शासकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग बालकों का संमिश्र केंद्र एवं शासकीय दिव्यांग बाल विकास गृह, प्रतापनगर में 6 से 16 वर्ष की उम्र के अस्थिव्यंग एवं मूक-बधिर विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12 तक मराठी माध्यम की शासकीय शालाओं के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही इन विद्यार्थियों को शासन की ओर से निःशुल्क छात्रावास, आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं, गणवेश, पाठ्यपुस्तकें, श्रवण यंत्र तथा नियमित व्यायाम की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

शासकीय दिव्यांग कार्यशाला, सदर नागपुर में 18 से 35 वर्ष के दिव्यांगों को कंप्यूटर प्रशिक्षण, वाइंडिंग, पुस्तक निर्माण आदि जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स निःशुल्क सिखाए जाते हैं। इन कोर्सों में प्रवेश लेने वाले दिव्यांगों को भी निःशुल्क छात्रावास, शैक्षणिक सामग्री, गणवेश, पाठ्यपुस्तकें एवं श्रवण यंत्र जैसी सुविधाएं शासन द्वारा प्रदान की जाती हैं।

इन तीनों शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पहले आने वाले दिव्यांगों को प्रवेश की प्राथमिकता दी जाती है।


Created On :   3 July 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story