- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग...
Nagpur News: जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा साधार परिवार, बुक क्लब का मिला सहियोग

- जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध
- नागपुर बुक क्लब की ओर से दिनेश धवाने और कपिल सवाईकर ने उत्साह बढ़ाया
Nagpur News. साधार परिवार संस्था जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स कम से कम पढ़ाई अच्छे से कर सकें, इसके लिए पहल की जा रही है। इस फ्री कोचिंग प्रोजेक्ट के नौंवे वर्ष का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्रतिष्ठित सदस्यों ने मिलकर निमजे निवास, चिटणवीसपुरा, शाहू ग्रंथालय (महाल) में कार्यक्रम रखा। साथ ही शिक्षा और सामाजिक सेवा के इस बड़े काम में सहियोग का बीड़ उठाया। मुख्य अतिथि रोहित टोकही ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही आत्मनिर्भरता और प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने और ईमानदारी से पढ़ाई करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में रोहित टोकही ने अनोखी पहल की, जिसके तहत बच्चों को रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) को प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में अपनाने का सुझाव दिया और उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य रखने की प्रेरणा दी।
नागपुर बुक क्लब की ओर से दिनेश धवाने और कपिल सवाईकर ने बच्चों और सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।
साधार संस्था के कार्यकारिणी सदस्य दिनेश धवाने ने 9 वर्षों की इस सेवा यात्रा का संक्षिप्त वर्णन किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करें। कपिल सवाईकर ने अपनी ओर से शैक्षणिक सहित सांस्कृतिक और खेल-कूद में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. पल्लवी मेश्राम, अभिजीत आनंद, सानिका टोकही, लता टोकही, नरेश निमजे ने काफी मेहनत की।
बुक क्लब ने कोचिंग में नामांकित सभी बच्चों को नोटबुक्स के अलावा स्टेशनरी, व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए कॉस्मेटिक किट्स एनजीओं के माध्यम से उपलब्ध कराई। अगले तीन महीनों के लिए शिक्षिका का वेतन प्रायोजित किया गया, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जारी रह सके।
Created On :   4 July 2025 6:14 PM IST