- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा नेता सना खान हत्या प्रकरण,...
भाजपा नेता सना खान हत्या प्रकरण, आरोपियों का पीसीआर बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा नेता सना खान हत्या प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के पीसीआर की अवधी खत्म होने से उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दोबारा उन्हें पीसीआर में भेज दिया गया है।
डीएनए जॉच के लिए लेबोटरी भेजा : आरोपी रेत व शराब माफिया अमित उर्फ पप्पू शाहू ने भाजपा नेता सना से हुए विवाद के चलते लाठी से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की और मित्र की मदद से शव को नदी फेंक दिया है। इस बीच पुलिस को नदी से महिला का शव बरामद हुआ है,लेकिन सना के रिश्तेदारों ने वह शव सना का होने से इनकार किया है। सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने शव का डीएनए जॉच के लिए लेबोटरी भेजा है। घटित प्रकरण से अभी तक पुलिस के हाथ पप्पु और सना का मोबाइल नही लगा है। पप्पु का कहना है कि उसने सना का फोन नदी में फेंक दिया था,जबकी उसका फोन विवाद के दौरान सना ने ही फोड़ दिया था,हालाकी पुलिस को पप्पु की बात पर विश्वास नही है। इस बीच यह भी खबरे आई कि सना के मोबाइल में कुछ नेताओं के आपत्तिजनक फुटेज पाए गए थे। इसकों लेकर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आई है, लेकिन इससे पुलिस ने इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि उनके हाथ ऐसे कोई फुटेज नही लगे हैं। इस बीच पप्पू और उसके साथी की पीसीआर की अवधी खत्म होने से शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहा से उन्हें 22 तारीख तक दोबारा पीसीआर में भेज दिया गया है।
Created On :   19 Aug 2023 3:19 PM IST