- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो बुकी...
आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो बुकी पीसीआर में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिरफ्तार दो बुकियों को सोनेगांव पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पीसीआर में भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान एक और बुकी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य दो से तीन बुकियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
विमानतल से पकड़े गए थे : गिरफ्तार बुकी कुणाल सचदेव (32) और हेमंत गुरुबक्क्षानी (32) दोनों जरीपटका निवासी हैं। आईपीएल मैच खत्म होने से मंगलवार को आरोपी बुकी अपने साथियों के साथ गोवा से नागपुर आए। गूप्त सूचना िमलने से पुलिस ने स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर जाल बिछाया, जिससे कुणाल और हेमंत पुलिस के हाथ लगे, जबकि अन्य तीन से चार बुकी पुलिस की नजर से बचकर वहां से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार बुकी से हुई पूछताछ के आधार एक और बुकी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।
टोपन नाम से बात करते थे बुकी : पुलिस ने जब्त मोबाइल, लैपटाप व पेन ड्राइव को खंगाला है, जिससे पता चला है कि आरोपी अपने साथियों से टोपन नाम से बात करते थे। पकड़े जाने के डर से खिलाड़ियों को नंबर दिए गए थे, जिससे कौन से नंबर का खिलाडी जीतेगा और कौन हारेगा, इसके लिए कोड वर्ड व सांकेतिक 825, 814, 84, भाऊ, भैया आदि भाषा में बात करते थे। इसके लिए विविध एप का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए फर्जी वेबसाइट व एप भी तैयार किए जाने का पता चला है। बुकियों द्वारा देश-विदेश में करोड़ों रुपए के सट्टे की खायवली करने का कयास लगाया जा रहा है। प्रकरण में और भी खुलासे होने की संभावना है। इस बीच गरफ्तार बुकियों को बुधवार को अदालत में पेश कर पांच दिन के पीसीआर में लिया गया है।
Created On :   1 Jun 2023 12:39 PM IST