- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाठग राकेश खुराना की चौथी बार...
महाठग राकेश खुराना की चौथी बार जमानत अर्जी खारिज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बार फिर वेकोलि का बर्खास्त अधिकारी राकेश खुराना का नाम फिर चर्चा में है। नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों उम्मीदवार से करोड़ों की ठगी करने वाले इस ठग की जमानत अर्जी जिला व सत्र न्यायालय की महिला न्यायाधीश जैन ने गत 13 जुलाई को खारिज कर दी। खुराना की चौथी बार जमानत अर्जी खारिज की गई है। खुराना गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 3 बार लगा अर्जी लगा चुका था। इस ठगी प्रकरण में अब तक आरोपी खुराना, शिल्पा पालपार्थी, दानिश आलम और कुंदनकुमार शर्मा की गिरफ्तार हो चुकी है। कुंदनकुमार शर्मा और दानिश आलम जमानत पर हैं।
नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है
आरोपी राकेश खुराना नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। खुराना की राजदार शिल्पा राजस्थान की जेल में बंद है। इस गिरोह के आरोपियों की पुलिस ने पहली चार्जशीट 25 जुलाई 2022 को न्यायालय में पेश की, तब करीब 3.93 करोड़ की ठगी सामने आई थी। दूसरी चार्जशीट 6 अप्रैल 2023 को पेश की गई, तब ठगी का आंकडा 3.93 करोड़ से बढकर 10.78 करोड़ तक पहुंच गया है। पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व उपअधीक्षक राजेंद्र निकम के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग प्रमुख अधिकारी शांताराम मंूदमाली के नेतृत्व में इस प्रकरण की लंबे समय से जांच शुरू है।
अभी भी दो आरोपी फरार हैं
करोड़ों के इस ठगी प्रकरण में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। राकेश खुराना के अलावा इस प्रकरण की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग की जांच टीम ने कुंदनकुमार शर्मा, दानिश आलम कोलकाता, खुराना की पत्नी वेणु खुराना, राजेंद्र प्रसाद तिवारी अजनी, शिल्पा पालपार्थी और राजेश सिंह कोलकाता निवासी को आरोपी बनाया है। इस प्रकरण में आरोपी राजेंद्र प्रसाद तिवारी और राजेश सिंह फरार हैं। आरोपी वेणु राकेश खुराना को गत 14 जुलाई 2023 को अग्रिम जमानत मिल चुकी हैै। शिल्पा ने भी गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन करीब डेढ़ साल से वह राजस्थान की जेल में बंद है।
आईएएस अधिकारियों से लेकर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ हैं तस्वीरें
फ्लैट नं.-501 श्री श्री अपार्टमेंट क्लार्क टाउन, कड़बी चौक, नागपुर-कामठी रोड निवासी ठग राकेश खुराना फर्राटेदार अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी बोलता है। उसने कई आईएएस, वेकोलि, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा अन्य सरकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तस्वीरें खींच रखी थीं। इन तस्वीरों को दिखाकर वह उम्मीदवारों को झांसा देकर ठगी करता था। खुराना और उसके साथियों के खिलाफ पहली बार केलवद थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 471, 120 (ब), 406, 413 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा धंतोली में अमित कोवे नामक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण खुराना और उसके साथियों पर दर्ज है। आरोपी राजेंद्र तिवारी व अन्य पर रेलवे में सेक्शन इंजीनियर की नौकरी दिलाने की ठगी का मामला दर्ज है। तिवारी फरार है।
Created On :   18 July 2023 4:48 PM IST