- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भुयार की जमानत याचिका पर 3 को...
भुयार की जमानत याचिका पर 3 को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार द्वारा जमानत के लिए दायर याचिका पर 3 अगस्त को सुनवाई होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने याचिकाकर्ता को 3 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि, सीताबर्डी पुलिस ने रवींद्र भुयार के खिलाफ महिला उत्पीड़न व एट्राेसिटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी भुयार ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी। अदालत ने अगली तारीख मुकर्रर करते हुए 3 अगस्त को मामले की सुनवाई करने का निर्णय लिया है। उधर मामले की जांच कर रही सीताबर्डी पुलिस ने 2 लोगों के बयान दर्ज किए है। इस मामले से जुड़े करीब 4 लोगों को बयान देने के लिए पत्र लिखकर थाने में तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि, अबतक यह 4 लोग पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं जिसकी वजह से बयान लेने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। बताया जा रहा है कि, कथित 4 गवाह दूसरे शहरों में निवास करते हैं तथा उन्हें सीताबर्डी थाने में पहुंचने में समय लग रहा है।
Created On :   1 Aug 2023 2:33 PM IST