- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की...
नागपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह गश्त के दौरान रेलवे पुलिस को युवक का खून से सना शव मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इटारसी एंड पर छिपे आरोपी को धर-दोबाचा। आरोपी ने पूछताछ में मामूली विवाद में हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी के अनुसार मृतक का नाम जितेद्र उर्फ टोपी (34) था। उसका पूरा नाम व पता जुटाने में जीआरपी लगी है।
सीसीटीवी से पकड़ में आया
नागपुर स्टेशन पर हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी का नाम दिनसागर उर्फ दिनेश झोंडिबा सदाफुले (34) निवासी रामनगर, पुणे है। पूछताछ में उसने बताया कि जितेंद्र के साथ उसकी 4 महीने से दोस्ती थी। वह स्टेशन परिसर में मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। अक्सर साथ में नशा भी करते थे। घटना के दिन दोनों ने शराब पी और रात में इटारसी एंड की ओर बैठे थे। किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ, तो एक-दूसरे को गालीगलौच करने लगे। झगड़ा खत्म होने के बाद जितेन्द्र वहीं पर सो गया और दिनेश वहां से चला गया। गाली देने से दिनेश ज्यादा गुस्से में था। ऐसे में उसने तड़के 3 बजे एक सीमेंट का पत्थर उठाया और सोये हुए जितेन्द्र के सिर पर मार दिया, जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को शव दिखने पर सीसीटीवी में आरोपी इटारसी एंड की ओर जाते देखा गया। पुलिस ने खोजबिन की, तो वह इटारसी एंड पर एक पत्थर के पीछे छिपा मिला। पुलिस जांच कर रही है।
तुरंत क्यों नहीं पहुंची पुलिस
नागपुर रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा कैमरे लगे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग आरपीएफ थाने से 24 घंटे होती रहती है। इसका मुख्य कारण यदि स्टेशन परिसर में कोई क्राइम होते दिखा, तो तुरंत एक्शन लिया जा सके, लेकिन उपरोक्त मामले में गश्त के दौरान पुलिस को शव दिखाई दिया। ऐसे में घटना के वक्त कैमरों की मॉनिटरिंग नहीं होने की बात साफ है, जिससे आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
Created On :   10 Jun 2023 4:01 PM IST